
Phalodi Satta Market: लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है।
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, भाजपा 300 सीटें (13 मई 2024 तक) जीत सकती है। वहीं, कांग्रेस 60-63 सीटों पर सिमट सकती है, जो 2019 की 52 सीटों की तुलना में ज्यादा है। फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, शेष सीटें अन्य दलों में बंट रही हैं।
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, भाजपा को यूपी में इस बार घाटा हो सकता है। लेकिन फिर भी बीजेपी को 80 में से 68 से 70 सीटों की संभावना है। सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी को देशभर में 290 से 300 सीटों की संभावना है, जबकि कांग्रेस को केंद्र में 60 से 63 सीटों की संभावना है। फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार,भारतीय जनता पार्टी ने 335 से 340 सीटें अपने दम पर जीतने का भरोसा है। अगर आखिरी चरणों में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा तो BJP को 30-35 सीटों का फायदा हो सकता है।
राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, भाजपा यूपी में 2019 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़त सकती है। फलोदी सट्टा बाजार ने संकेत दिए हैं कि भाजपा को यूपी में 68 से 70 सीटें मिल सकती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में 64 सीटे मिली थीं। फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि बीजेपी का मिशन-80 का सपना पूरा नहीं होगा।
फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazaar) की मानें तो बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की इटावा, आजमगढ़, घोसी, गाजीपुर, मैनुपरी और जौनुपर समेत कुछ सीटों पर कुछ मुश्किल हैं. इन सीटों पर सपा और कांग्रेस की दावेदारी मजबूत है।
316-319 बीजेपी
300 सीट 30-37 पैसे
310 सीट 55-65 पैसे
320 सीट 110-160 पैसे
325 सीट 150-225 पैसे
45-47 कांग्रेस
35 सीट 28-35 पैसे
40 सीट 35-45 पैसे
50 सीट 130-200 पैसे
नोटः यहां पर दी गई जानकारी अखबार, मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है।हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।
Updated on:
21 May 2024 01:43 pm
Published on:
21 May 2024 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
