
बड़ी खबर: पांच राज्यों में चुनाव हारने के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी देश देंगे ये बड़ा तोहफा
नोएडा. इस बार का क्रिसमस नोएडा के लोगों के लिए कुछ खास होगा, क्योंकि क्रिसमस का इंतजार कर रहे नोएडा वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ एक्वा लाइन मेट्रो का बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के सीईओ इस बात का खुलासा पहले ही कर चुके है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा वासियों का मेट्रो का तोहफा 25 दिसम्बर से पहले मिलेगा। इसके लिए एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशनों और ट्रैक का निरीक्षण कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) शैलेश कुमार पाठक और उनकी टीम ने शुरू कर दिया है। अब लगातार तीन दिन की जांच के बाद सीएमआरएस अपनी रिपोर्ट देंगे। इसी रिपोर्ट के आधार पर मेट्रो चलाने की तारीख तय की जाएगी।
नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन का सुरक्षा निरीक्षण का काम कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी शैलेन्द्र कुमार पाठक और उनकी टीम ने नोएडा के सेक्टर-51 से मंगलवार को शुरू कर दिया है। वे मंगलवार को सबसे पहले कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने यहां स्टेशन कंट्रोलर के पास पहुंचकर रजिस्टर की जांच की। सीएमआरएस ने सिग्नलिंग, बिजली, रोलिंग स्टाफ, ऑपरेशनल स्टॉफ, टेलीकॉम और सिविल आदि के कामकाज की बिंदुवार जांच की। इस दौरान डीएमआरसी व एनएमआरसी के अधिकारी भी मौजूद थे। बता दें कि अब बुधवार को सेक्टर-145, 146, 147, 148, नॉलेज पार्क, अल्फा वन, डेल्टा वन, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ऑफिस व डिपो स्टेशन की जांच की जांच की जाएगी। वहीं गुरुवार को एक्सप्रेस-वे के पास लाइन के उतार-चढ़ाव वाले ट्रैक पर मेट्रो की गति की जांच की जाएगी।
तीन दिन की जांच के बाद सीएमआरएस अपनी रिपोर्ट देंगे। इनकी रिपोर्ट के आधार पर मेट्रो के शुभारंभ की तारीख तय होगी। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो 25 दिसंबर को एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे। शासन की तरफ से नोएडा मेट्रो रेल काॅरपोरेशन एवं दोनों प्राधिकरणों को इसकी सूचना दे दी गई है। हालांकि, अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
Updated on:
12 Dec 2018 11:36 am
Published on:
12 Dec 2018 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
