23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंटी-बबली को पुलिस ने किया गिरफ्तार तो जमीन से खोद कर निकाला इतना सोना-चांदी

पुलिस ने चोर दंपती को किया गिरफ्तार कब्जे से 200 ग्राम सोना व 400 ग्राम चांदी बरामद आरोपियों से 30 हजार रुपए की नगदी भी मिले

2 min read
Google source verification
812.jpg

नोएडा. थाना फेस 2 पुलिस ने इलाके में हुई चोरी का भंडाफोड़ करते हुए एक बंटी-बबली पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि सेक्टर 86 स्थित गांव याकूबपुर निवासी यतिन भाटी के घर बीते 24 दिसंबर को घर का ताला तोड़कर 200 ग्राम सोना, 400 ग्राम चांदी के आभूषण के साथ 2 लाख की नगदी की चोरी कर आरोपी सविता और पति चंद्रमणि फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें: मुसलमानों को देश छोड़कर जाने को कहने वाले एसपी पर ओवौसी ने दिया बड़ा बयान

मुखबिर की सूचना पर बुधवार को झाड़ियों में छिपाये जेवरात को लेने नोएडा पंहुचे तो पुलिस ने दोनों को धर दबोचा और इनके पास से पुलिस ने 200 ग्राम सोना, 400 ग्राम चांदी के आभूषण के साथ 30 हजार रुपए की नगदी बरामद कर ली है, जबकि वाकी के रुपए इन्होंने जनसुबिधा केंद्र के जरिए खाते में जमा करा दिए। फ़िलहाल, पुलिस ने इन दोनों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में एक साथ नजर आए बड़ी संख्या में पुलिस के अफसर और जवान

दरसअल, सविता बीते देश साल से अपने पति के साथ नोएडा आकर रहने लगी, जबकि पति चंद्रमणि नॉएडा में बहुत पहले से रह रहा है। वह यहां किसी प्राइवेट कम्पनी में काम करता था। बीते 24 दिसम्बर को थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 86 स्थित गांव याकूबपुर में तोषी पत्नी यतिन भाटी जब अपने किसी रिश्तेदार के यहां समारोह में शामिल होने गई तो उसी समय इनके घर की नौकरानी सविता और उसका पति चंद्रमणि ने मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- शीतलहर से बुलंदशहर में चली गई एक महिला की जान, तब टूटी तहसीलदार की नींद

पीड़ित को जब इस बात का शक हुआ तो पुलिस में इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 82 कट के पास से इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इन्होंने घटना का इकबाल किया और बताया कि चोरी किये हुए जेवरात इन्होंने सेक्टर 90 स्थित झाड़ियों में कपड़े में लपेटकर रख दिए थे, जिन्हें अब वे लेने आये थे। उसने बताया कि घटना के बाद वे दोनों इलाहाबाद चले गए थे। वहीं, जनसुबिधा केंद्र के जरिये 1.50 लाख रुपए सविता के खाते में जबकि 25 हजार रुपए चंद्रमणि ने अपने खाते में जमा कर दिए। फ़िलहाल, पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।