6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनकाउंटर मैन के आते ही पुलिस की गोली का शिकार हुआ लिफाफा गैंग

आधे घंटे में दो मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को मारी गोली

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Apr 12, 2018

noida news

नोएडा।यूपी के हार्इटेक जिले गौतमबुद्घ नगर में एनकाउंटर मैन ने आंधे घंटे में हुर्इ दो मुठभेड़ में बदमाशों के छक्के छुड़ा दिये। पुलिस टीम ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को घायल कर दिया। वहीं तीन बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गये। इसके बाद से पुलिस फरार बदमाशों का पता लगान में जुटी है। यह दोनों मुठभेड़ दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुर्इ। इनमें एक सेक्टर-39 स्थित हाजीपुर अंडर पास के समीप हुर्इ, तो दूसरी ग्रेटर नोएडा के तिलपता गोल चक्कर के पास हुर्इ है। पुलिस आैर बदमाशाें के बीच हुर्इ इस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गये। जबकि तीन बदमाश फरार हो गये। पुलिस को चकमा देकर फरार बदमाशों का पता लगाने के लिए कांबिग जारी। सभी बदमाश लिफाफा गिरोह के बताये जा रहे है।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर :बजरंग दल के इस नेता के पास आर्इएसआर्इएस से आया काॅल दी ये धमकी

चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों से यहां हुर्इ पुलिस की मुठभेड़

बुधवार रात सूरजपुर थाना पुलिस तिलपता गोल चक्कर के पास रात साढ़े आठ बजे वाहनों की चेकिंग में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम को इलाके में बदमाशों के घुमने की सूचना मिली। इस पर पुलिस तिलपता गोल चक्कर से आगे ही एक संदिग्ध घुम रही वैगनार कार को रोकने का इशारा किया। कार में चार युवक सवार थे।इस पर कार सवार बदमाशों ने कार रोकने की जगह पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें कार सवार एक बदमाश विनोद घायल हो गया। जबकि बाॅबी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं कार में सवार बदमाशों के दो साथी राशिद एवं एक अज्ञात बदमाश फरार हो गये। वहीं पुलिस ने गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें-यूपी की इस बसपा मेयर पर शिकंजा कस सकती है पुलिस

आधे घंटे के भीतर नोएडा पुलिस की बदमाशों से हुर्इ मुठभेड़

पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरा एनकाउंटर नोएडा थाना 39 के क्षेत्र के हाजीपुर अंडर पास पर हुआ। यहां पुलिस वाहनों की चेकिंग में जुटी थी। इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुलिस द्घारा शक होने आैर पीछा करने पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो बदमाश अमरोहा निवासी रणजीत और अंकित के पैर में गोली लगी। वहीं बाकी तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए काफी देर तक कांबिग की, लेकिन बदमाश का कुछ पता नहीं लग सका। वहीं पुलिस की गोली का शिकार हुए दोनो तीनों बदमाशों को इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें-जब पीए से दरोगा ने की बदतमीजी तो थाने पहुंचे भाजपा सांसद आैर फिर...

मुठभेड़ में घायल बदमाशों ने पुलिस ने बरामद किया लाखों का सामान

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों से जायलो कार, एक तमंचा, 6 कारतूस आैर ढाई लाख रुपये की लूटी हुई ज्वेलरी बरामद की है। यह गहने कहां से लूटे गए थे। अभी पुलिस को नहीं पता है। बदमाशों से पूछताछ के बाद इसका खुलासा होगा। सूरजपुर थाना प्रभारी पंकज राय ने बताया कि बदमाश लिफाफा गैंग के हैं। ये गाजियाबाद के आसपास अधिक सक्रिय रहते हैं। ये गैंग गाजियाबाद के आसपास अधिक सर्तक है। जबकि हाजीपुर अंडरपास के पास हुए बदमाशों का आपराधिक रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा है।