
noida
नोएडा ( noida news ) कानपुर की घटना के बाद सक्रिय हुई यूपी पुलिस ने खूंखार बदमाश सुंदर भाटी ( sundar bhati) और अनिल दुजाना ( anil dujana ) गैंग को भी चिन्हित करना शुरू कर दिया है। प्राथमिक कार्रवाई में दोनों बदमाशों के गुर्गो और सहयोगियों की संपत्ति काे जब्त किया गया है। यह अलग बात है कि अनिल दुजाना की संपत्ति करने गई पुलिस टीम काे दुजाना के परिजनाें और इकट्ठा हुए लाेगाें के विराेध काे देखते हुए बैरंग लाैटना पड़ा।
कानपुर की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी खूंखार गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। इसके बाद से दोनों गैंग नोएडा पुलिस ने निशाने पर हैं। दोनों बदमाशों के सहयोगियों की चल संपत्ति को चिन्हित कर सीज किया जा रहा है। कई स्थानों पर अवैध कब्जे भी ढहाए गए हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि अब यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जितने भी कुख्यात गैंगस्टर हैं उनकी और उनके सहयोगियों की संपत्ति की जांच की जा रही है। गैंगस्टर्स एक्ट की धारा 14 (1) के तहत मुख्य रूप से क्लैंपडाउन किया जा रहा है। इस कार्रवाई का तहत गैंगस्टर्स और माफियाओं समेत समेत उनकी मदद करने वालों पर नकेल कसी जाएगी।
कमिश्नर के आदेशों पर अनिल दुजाना की संपत्ति काे कुर्क करने गई पुलिस टीम को माैके पर इकट्ठा हुए लाेगाें और अनुल दुजाना के परिजनाें का विराेध झेलना पड़ा। इस दाैरान काफी नाेक-झाेंक भी हुई। बाद में विराेध काे बढ़ता देख पुलिस काे बैरंग लाैटना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने 31 से अधिक लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दाे आराेपियाें काे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। बादलपुर थाने में दर्ज इस रिपाेर्ट में छह लाेगाें के नाम खाेले गए हैं जबकि 31 लाेग अज्ञात हैं।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चन्द्र का कहना है कि, अनिल दुजाना गिरोह के सदस्य चंद्रपाल की संपत्तियां अटैच की गई हैं। उसके वाहनों को जब्त कर लिया गया है। गिरोह के एक अन्य सदस्य और अनिल दुजाना के राइट हैंड कहे जाने वाले रॉबिन त्यागी की पत्नी दिव्या सांगवान की भी संपत्ति अटैच की गई है। जब्त की गई कारों में ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसे लक्जरी ब्रांड के मॉडल शामिल हैं।
यहां यह भी जान लेना जरूरी है कि नोएडा में पुलिस महकमे में आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद किसी को कुख्यात गैंगस्टर के खिलाती है पहली कार्रवाई है। पुलिस अफसरों का यही कहना है कि अब यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और गैंगस्टर की सहायता करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी ऐसे लोगों की संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा और खुर्द बुर्द भी किया जाएगा।
Updated on:
06 Jul 2020 11:28 am
Published on:
06 Jul 2020 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
