
,
नोएडा। कोरोना वायरस के मद्देनजर यूं तो पुलिस सड़कों पर नजर आ रही है। बावजूद इसके चोरों के हौंसले बुलंद हैं। यही कारण है कि आए दिन बेखौफ बदमाश चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं इन्हें पकड़ने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है। कुछ ऐसा ही मामला थाना एक्सप्रेस-वे का सामने आया है।
जहां सेक्टर-135 स्थित बाजिदपुर गांव में अंग्रेजी शराब की दुकान हुई चोरों का पुलिस करीब 9 दिन बीत जाने के बाद भी पता नहीं लगा पाई है। जिसके चलते संचालक ने पुलिस से मदद और जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की गुहार लगाई है।
बता दें कि बाजिदपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में बदमाश गत 11 जुलाई की तड़के चोरों ने ताला तोड़कर भारी संख्या में शराब लेकर फुर्र हो गए। घटना थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर घटित हुई। जिसकी सूचना अगले दिन संचालक द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। उधर, घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी बदमाशों का पता नहीं लगने पर ठेका संचालकों में रोष व्याप्त है।
थाना एक्सप्रेस-वे प्रभारी योगेश मलिक ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजिकृत कर लिया गया था। आसपास के इलाकों की सीसीटीवी चेक कराई गई है। इसके आधार पर घटना में शामिल अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Updated on:
19 Jul 2020 04:21 pm
Published on:
19 Jul 2020 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
