
भाजपा के इस दिग्गज नेता के नाम से अधिकारियों पर दबाव बनाने वाले का खुला राज, पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई
नोएडा । केंद्र के साथ ही प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी यानि बीजेपी के दिग्गज नेता के नाम पर अधिकारियों को फोन कर दबाव बनाने का मामला सामने आया है। जिसका पता भाजपा को लगते ही क्षेत्र के नेता दंग रह गये। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने शख्स की पहचान के उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। कोतवाली सेक्टर- 20 पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्जल कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
इस भाजपा नेता के नाम पर फोन कर रहा था शख्स
जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील बंसल के नाम पर एक शख्स अधिकारियों को फोन कर दबोव बनाने का प्रयास कर रहा था। इसकी जानकारी अधिकारियों ने उच्च स्तर पर की, तो पता चला कि सुनील बंसल ने ऐसा न तो कोई फोन किया और न ही किसी शख्स को जानते है। जिसके बाद फोन करने वाले की पहचान नोएडा निवासी आशुतोष राठी के रूप में हुई है। इतना ही नहीं आशुतोष राठी से सुनील बंसल का कोई संबंध भी नहीं है।
भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वहीं भाजपा के एक अन्य नेता राजीव शर्मा ने उक्त मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत दी है। इसके साथ ही कोतवाली सेक्टर- 20 में इस संबंध पुलिस को शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस संबंध में एसएसपी गौतमबुद्ध नगर वैभव कृष्ण ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक मोबाइल नंबर से कई जगह फोन किए गए हैं। फोन नंबर के आधार पर एफआइआर दर्ज की गई है। जल्द ही उसका पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
29 Jul 2019 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
