19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post office ppf scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बना देगी करोड़पति, महज 417 रुपये का करना होगा निवेश

Post office ppf scheme : अगर आप भी भविष्य में करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके इस सपने को पोस्ट ऑफिस की ppf scheme पूरा कर सकती है। पोस्ट ऑफिस में सुरक्षित निवेश के साथ इसमें आप बिना किसी प्रकार के बाजार जोखिम के गारंटेड करोड़पति बन सकते हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

May 29, 2022

post-office-ppf-scheme-calculator-and-know-benefits.jpg

Post office ppf scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बना देगी करोड़पति, महज 417 रुपये का करना होगा निवेश।

Post office ppf scheme : हर किसी का सपना होता है कि वह करोड़पति बनकर अपने भविष्य को सुरक्षित करे, ताकि उसकी आने वाली पीढ़ियां भी आराम से जीवन व्यतीत कर सकें। इसलिए जरूरी है कि आप ऐसी सुरक्षित जगह निवेश करें, जहां रिटर्न भी अधिक मिले। अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना संजो रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इसमें आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा और आपका सपना भी पूरा हो जाएगा। पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की PPF स्कीम आपको बड़ा कॉपर्स बनाने में बड़ी सहायक होगी। पोस्ट ऑफिस की यह योजना बाजार के जोखिम से दूर है।

अगर आप भी अपना सपना पूरा करना चाहते हैं तो पोस्‍ट ऑफिस या फिर बैंक की ब्रांच में अपना पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट खोल सकते हैं। बता दें कि पीपीएफ अकाउंट सिर्फ 500 रुपये से खोला जा सकता है। इसके तहत आप सालाना डेढ़ लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी 15 वर्ष होती है। इसकी खास बात ये है कि आप मैच्योरिटी के बाद इसे 5-5 साल में बढ़ा सकते हैं। बता दें कि सरकार ही पीपीएफ की ब्‍याज दरें तय करती है और प्रत्येक तिमाही समीक्षा भी करती है। पोस्‍ट ऑफिस की PPF योजना के तहत फिलहाल 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।

यह भी पढ़ें- LIC ने लॉन्च की ये धमाकेदार पॉलिसी, कम निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Post office ppf scheme calculator

PPF Scheme में अगर आप प्रति दिन 417 यानी हर महीने 12,500 रुपये जमा करते हैं और 15 साल तक निरंतर जमा करते रहेंगे तो मैच्‍योरिटी पर आपकी कुल राशि 40.68 लाख रुपये होगी। इसमें आप 22.50 लाख रुपये निवेश करेंगे। जबकि 18.18 लाख रुपये ब्‍याज का लाभ मिलेगा। अगर आप इस योजना से करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए दो बार आगे बढ़ा दें। इससे आपकी निवेश अवधि 25 वर्ष हो जाएगी। इस तरह 25 वर्ष में कुल फंड 1.03 करोड़ रुपये होगा। इस अवधि में कुल निवेश 37.50 लाख रुपये पर 65.58 लाख रुपये ब्‍याज का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- सबसे जबरदस्त है LIC की ये पॉलिसी, सिर्फ 4 साल आपको बना देगी करोड़पति

Post office ppf scheme benefits

PPF स्‍कीम में निवेश करने पर आयकर रिटर्न में सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट का सबसे बड़ा फायदा मिलता है। पीपीएफ स्कीम में डेढ़ लाख रुपये का निवेश करने पर डिडक्शन ले सकते हैं। यानी PPF में कमाया गया ब्याज और मेच्योरिटी राशि पूरी तरह आयकर टैक्स से फ्री होती है।