
नोएडा. प्रदेश में आॅपरेशन आॅल आॅउट के तहत जहां पुलिस लगातार एनकाउंटर कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। वहीं इसके बाद भी नोएडा में बदमाशों के हौंसले बुलंदी पर हैं। ताजा मामला नोएडा के आद्योगिक सेक्टर-63 का है जहां एक एक्सपोर्ट कंपनी में लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर एक गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी और कंपनी से भारी-भरकम दो तिजोरी, कम्प्यूटर समेत कई कीमती सामान लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वारदात की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कीमो क्लोथिंग डिजाइन प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड आशुतोष रोज की तरह रविवार को भी ड्यूटी पर तैनात था, लेकिन जब 8 बजे कंपनी में दूसरा गार्ड आया तो उसने देखा की कंपनी का गेट खुला है और आशुतोष का कोई नामोनिशान नहीं है। जब उसने अंदर जाकर देखा तो एक कमरे के फर्श पर आशुतोष का शव खून से सना हुआ पड़ा था। उसे कई गोलियां भी लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। गार्ड ने तुरंत ही कंपनी के आलाधिकारियों को पूरी वारदात की जानकारी दी। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। कंपनी से भारी-भरकम दो तिजोरी, कम्प्यूटर समेत कई कीमती सामान गायब था।
पुलिस कंपनी को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। कंपनी में सीसीटीवी कैमरा भी लगा था, जिसमें कुछ बदमाशों के चेहरे नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने कैमरे अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारियो का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक टीम की मदद से बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नोएडा में एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को देखकर ऐसा लगता है कि पुलिस भले ही आए दिन ऑपरेशन ऑल आॅउट चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, लेकिन बदमाशों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।
Published on:
15 Jan 2018 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
