
खुशखबरी: RTGS-NEFT पर अब नहीं लगेगा चार्ज, ATM से पैसा निकालना भी जल्द हो सकता है फ्री
नोएडा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (reserve bank of india) ने गुरुवार एक ऐसी घोषणा की जिससे नोएडा समेत देशभर के करोड़ों लोगों को फायदा होगा। वहीं जनता के साथ ही बैंक कर्मियों ने भी इसे एक अच्छा कदम बताया है। दरअसल, आरबीआई ने RTGS-NEFT द्वारा खातों में ट्रांसफर किए जाने वाले पैसे पर लगने वाले चार्ज को हटाने का फैसला किया है।
इसके अलावा एटीएम (atm) से पैसे निकालने पर लगने वाले चार्ज को लेकर भी आरबीआई द्वारा अच्छे संकेत दिए गए हैं। जानकारों का कहना है कि यदि आरबीआई (rbi) के संकेत हकीकत में बदलते हैं तो अगले दो महीनों में ATM से बिना किसी ट्रांजेक्शन चार्ज के पैसे निकालने की सुविधा हो सकेगी।
सेक्टर- 135 स्थित फेडरल बैंक की मैनेजर शैलजा ने बताया कि एटीएम का उपयोग बढ़ने की वजह से बीते कुछ समय से हो रही एटीएम से जुड़ी फीस और चार्ज में बदलाव की मांग को सुलझाने के लिए आरबीआई द्वारा एक कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है।
क्या है RTGS और NEFT
रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट यानी RTGS और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर यानी NEFT, दोनों ही ऑनलाइन पैसे भेजने का जरिया हैं। इन दोनों के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। ये आरबीआई द्वारा ही मैनेज किए जाते हैं। हालांकि इन दोनों में फर्क भी है। दरअसल, आरटीजीएस में फंड तुरंत ट्रांसफर हो जाता है। 30 मिनट के अंदर खाते में पैसे क्रेडिट हो जाता है। वहीं, एनईएफटी के तहत खाते में पैसा तुरंत ट्रांसफर नहीं हो पाता। इसमें घंटे के हिसाब से टाइम स्लॉट में काम होता है।
Published on:
07 Jun 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
