scriptलगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी कटौती, निचले स्तर पर डीजल का भाव | Petrol Diesel Price Today, reduction in petrol and diesel prices on se | Patrika News

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी कटौती, निचले स्तर पर डीजल का भाव

locationमुजफ्फरनगरPublished: Jun 07, 2019 02:59:52 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

ट्रोल-डीजल के दाम में कटौती
मुजफ्फरनगर में पेट्रोल 64.10दस पैसे प्रति लीटर
लगातार दूसरे दिन लोगों को मिली राहत

 
 
 

demo pic

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजलके दामों में भारी कटौती, निचले स्तर पर डीजल का भाव

मुजफ्फरनगर। बीजेपी सरकार के गठन के बाद से एक बार फिर पेट्रोल- डीजल ( Petrol and Diesel ) के दामों में कटौती सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। जहां दिल्ली में पेट्रोल ( Petrol ) का भाव 71 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गया है। वहीं, डीजल ( Diesel ) दिल्ली में इस साल जनवरी के बाद 65 रुपये प्रति लीटर से नीचे के भाव में बिकने लगा है। वहीं मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) में आज पेट्रोल के दाम में दस पैसे की गिरावट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें : Patrika News @: सलमान की फिल्म भारत का ऐसा चढ़ा खुमार, अचानक युव‍कों में चलने लगे लात-घूंसे, एक Click में जानिए अबतक की बड़ी खबरें

तेल बाजार कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल ( Petrol ) के दाम में दिल्ली ( Delhi ) और मुंबई ( Mumbai ) में 13 पैसे, कोलकाता ( Kolkata ) में 12 पैसे जबकि चेन्नई ( Chennai ) में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। वहीं, डीजल ( Diesel ) के भाव दिल्ली और कोलकाता में 32 पैसे जबकि मुंबई 33 पैसे और चेन्नई में 34 पैसे लीटर घट गए हैं। जबकि यूपी के मुजफ्फरनगर में पेट्रोल में 64.10दस पैसे और डीजल का भाव 64.10 पैसे प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें : VIDEO: जाने क्यों देश के इस हिस्से में 5 नहीं 6 जून को मनाई गई ईद, मौलाना ने इस्लाम से जुड़ी बड़ी वजह बताई

इंडियन ऑयल ( Indian Oil ) की वेबसाइट के अनुसार, पेट्रोल के दाम रुपये प्रति लीटर
दिल्ली ( Delhi ) , 70.94 रुपये,

कोलकता ( Kolkata ),73.19 रुपये

मुंबई ( Mumbai ) 76.63 रुपये

चेन्नई ( Chennai ) में पेट्रोल के दाम घटकर73.70

डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर
दिल्ली ( Delhi ) 64.90 रुपये,

कोलकता ( Kolkata ) 66.82 रुपये,

मुंबई ( Mumbai ) 68.06 रुपये

चेन्नई ( Chennai ) 68.66 रुपये प्रति लीटर

तेल के दाम में की गई इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव इस साल 18 फरवरी के बाद पहली बार 71 रुपये लीटर से नीचे आया है। दिल्ली में 18 फरवरी 2019 को पेट्रोल 70.91 रुपये लीटर था। देश की राजधानी में डीजल 18 जनवरी के बाद पहली बार 65 रुपये लीटर से नीचे आया है। दिल्ली में डीजल का भाव 18 जनवरी को 64.97 रुपये लीटर था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो