19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 अगस्त से बदल जाएंगे कूड़ा उठाने के नियम, उल्लंघन करने पर कर्मचारी आपके घर से नहीं उठाएंगे कचरा

Highlights: -नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया नोटिफिकेशन -अब घर में रखने होंगे तीन रंग के डस्टबिन -सूखा-गीला कूड़ा रखना होगा अलग-अलग

2 min read
Google source verification
1_6.jpg

नोएडा। शहर में आगामी 1 अगस्त से कूड़ा उठाने के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। वहीं इसका पालन नहीं करना लोगों को भारी पड़ सकता है। दरअसल, नोएडावासियों को अब अपने घरों में कूड़े के लिए तीन तरह के डस्टबिन रखने होंगे। यह तीनों अलग-अलग रंग (हरा, नीला और लाल रंग) के होंगे। जिनमें कूड़े को अलग-अलग ढंग से रखना होगा। जो ऐसा नहीं करेंगे, प्राधिकरण के कर्मचारी उनके घर का कूड़ा नहीं उठाएंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन शहरों में बदला मौसम का मिजाज, अगले 24 बारिश की चेतावनी

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि शहर में स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। 1 अगस्त से प्राधिकरण के कर्मचारी केवल सेग्रीगेटेड यानी अलग-अलग किया गया कूड़ा ही उठाएंगे। इसके लिए लोगों को अपने घरों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखना होगा। जो भी ऐसा नहीं करेगा, उसके घर का कूचरा कर्मचारी नहीं लेकर जाएंगे।

इस रंग के डस्टिबन में डालें ये कचरा

लोगों को हरे डस्टबिन में घर से निकलने वाला गीला कूड़ा रखना होगा। इसमें सब्जी-फल और अंडे के छिलके आदि रखे जाएंगे। वहीं मांस, मछली की हड्डिया, बचा हुआ खाना आदि कचरा भी हरे डस्टबिन में रखना होगा। कागज, रद्दी, इस्तेमाल रैपर, बोतल, केन आदि सूखा कूड़ा नीले रंग के डस्टबिन में रखा जाएगा। लाल रंग के डस्टबिन में लोगों को मेडिकल वेस्ट और गैर बायोडिग्रेडेबल कूड़ा रखना होगा। जिसमें घर से निकलने वाले रेजर, कैंची, बल्ब और शीशे का सामान आदि भी इसी में डाला जाएगा।

यह भी पढ़ें: श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए तीन कलश में अयोध्या भेजी गई क्रांतिधरा की मिट्टी

गौरतलब है कि नोएडा विकास प्राधिकरण शहर में स्वच्छता पर विशेष जोर दे रहा है। गत दो वर्षों में प्राधिकरण स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेटिंग सुधारने की कोशिश कर रहा है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। इसी वर्ष स्वच्छ भारत अभियान के तहत नोएडा शहर की रैंकिंग सुधरी है। इसके साथ ही कचरा प्रबंधन के मामले में नोएडा शहर को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने 3 स्टार रेटिंग दी है।