
सपनों का सही मतलब या अर्थ क्या होता है, और उसका क्या फल मिलता है
नोएडा। सपने सभी देखते हैं, लेकिन ये सपने भी दो तरह के होते हैं। एक वो जो हम खुली आंखों से चेतन अवस्था में देखते हैं और उन्हें पाने की कोशिश करते हैं। दूसरा वो जो सोते समय देखते हैं लेकिन उन सपनों को देखने के बाद कई बार घबरा जाते हैं या कई बार हमे उन सपनों का मतलब नहीं पता होता है। लेकिन नींद में दिखाई देने वाले हर सपने का एक ख़ास संकेत होता है, एक ख़ास फल होता है। आज हम जानेंगे उन्ही सपनों के बारे में…
ज्योतिष आचार्य पं. कृष्ण कांत मिश्रा बताते हैं कि अगर सपनों का अर्थ , उसके फल या जीवन से मतलब जानना है तो उसके लिए आपको सपनों को याद रखना होगा। क्योंकि कई बार जागने पर कई लोगों को सपने याद नहीं रहते। कई लोगों के साथ ये समस्या रहती है। सुबह होते ही वह भूल जाते हैं की रात में उन्होंने क्या सपना देखा था। लेकिन अगर आप याग करना चाहें तो याद आ जाता है। क्योंकि कई बार सपनों का कुछ खास मतलब होता है और वह हामारे दिमाग के चेतन अवस्था से धूमिल होने लगता है। तो आइए जानते हैं कुछ खास सपनों का मतलब।
जानेंगे किसी जानवर को सपने में देखने का मतलब-
कुत्ता- सपने में अगर कुत्ता नजर आए तो किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी। लेकिन अगर रोता हुआ कुत्ता नजर आए तो कोई बुरा सामाचार मिलने वाला है।
बिल्ली-किसी से लड़ाई हो सकती है।
शेर-आपको रुके हुए कार्य पुरे होने वाले हैं, मुकदमें जीत मिलेगी।
गाय- संपत्ति, व्यापार में लाभ होना।
नाग- सपने में सांप देखने से डरे नहीं यह शुभ है मतबल आर्थिक रुप से मजबूत होेगे और मान-सम्मान बढ़ेगा।
लोमड़ी- देस्त से धोखा मिलेगा।
शेर-आपके सभी शत्रु आपसे डरते हैं।
भैंस देखना- किसी मुसीबत में फंसना
मधुमक्खी देखना- मित्रों से प्रेम बढऩा
खच्चर दिखाई देना- धन संबंधी समस्या
कौआ देखना- किसी की मृत्यु का समाचार मिलना
सपने में रिश्तेदारों को देखना-
माता- पिता-कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलने वाला है।
दादा- दादी-बुद्धि, प्यार की मिशानी है।
दोस्त- जीवन में दोस्त के सलाह की जरुरत है या आप दोस्त से मिलना चाहते हैं।
भाई- नए मित्र बनने वाले हैं।
पति- आपसी रिश्ते बहुत मजबूत होंगे और जीवन में खुशियां आने वाली हैं।
टीचर- जीवन में आ रहीं बाधाएं दूर होंगी। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेने वाली है।
सपने में मृत्यु को देखना-
मृत्यु- अपनी या किसी और की मृत्यु देखना मतलब जीवन की परेशानी दूर होने वाली है। शव को देखने के अर्थ है कोई इच्छा पूरी होने वाली है।
आत्महत्या- चिंता और व्यर्थ की बातों को नहीं सोचे। उन्हें मन से निकाल दें।
किसी मर चुके इंसान को देखना- किसी मरे हुए अपने या जान-पहचान से सपने बाते करना किसी इच्छा की पूर्ती होने वाली है।
भूत- भविष्य में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
हत्या- किसी अपने से धोखा मिलने वाला है।
अन्य बातें जो सपने में देखते हैं-
आंखों में काजल लगाना- शारीरिक कष्ट होना
स्वयं के कटे हाथ देखना- किसी निकट परिजन की मृत्यु
पहाड़ हिलते हुए देखना- किसी बीमारी का प्रकोप होना
पूरी खाना- प्रसन्नता का समाचार मिलना
थूक देखना- परेशानी में पडऩा
हरा-भरा जंगल देखना- प्रसन्नता मिलेगी
sapno dream ka matalab aur fal hindi me
स्वयं को उड़ते हुए देखना- किसी मुसीबत से छुटकारा
किसी से लड़ाई करना- प्रसन्नता प्राप्त होना
लड़ाई में मारे जाना- राज प्राप्ति के योग
चींटी देखना- किसी समस्या में पढऩा
दांत टूटते हुए देखना- समस्याओं में वृद्धि
खुला दरवाजा देखना- किसी व्यक्ति से मित्रता होगी
बंद दरवाजा देखना- धन की हानि होना
खाई देखना- धन और प्रसिद्धि की प्राप्ति
धुआं देखना- व्यापार में हानि
भूकंप देखना- संतान को कष्ट
दीपक जलाना- नए अवसरों की प्राप्ति
sapno dream ka matalab aur fal hindi me
आसमान में बिजली देखना- कार्य-व्यवसाय में स्थिरता
पूजा-पाठ करते देखना- समस्याओं का अंत
सफेद कबूतर देखना- शत्रु से मित्रता होना
चूड़ी दिखाई देना- सौभाग्य में वृद्धि
आभूषण देखना- कोई कार्य पूर्ण होना
धन उधार देना- अत्यधिक धन की प्राप्ति
स्वयं को दिवालिया घोषित करना- व्यवसाय चौपट होना
चावल देखना- किसी से शत्रुता समाप्त होना
दलदल देखना- चिंताएं बढऩा
कैंची देखना- घर में कलह होना
सोना मिलना- धन हानि होना
sapno dream ka matalab aur fal hindi me
शरीर का कोई अंग कटा हुआ देखना- किसी परिजन की मृत्यु के योग
बाजार देखना- दरिद्रता दूर होना
जलता हुआ दीया देखना- आयु में वृद्धि
आकाश देखना – पुत्र प्राप्ति
इंद्रधनुष देखना – उत्तम स्वास्थ्य
कब्रिस्तान देखना- समाज में प्रतिष्ठा
कमल का फूल देखना- रोग से छुटकारा
सुंदर स्त्री देखना- प्रेम में सफलता
चूड़ी देखना- सौभाग्य में वृद्धि
sapno dream ka matalab aur fal hindi me
गुरु दिखाई देना – सफलता मिलना
देवी के दर्शन करना- रोग से मुक्ति
कोयल देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
चिडिय़ा दिखाई देना- नौकरी में पदोन्नति
अंगूठी पहनना- सुंदर स्त्री प्राप्त करना
आम खाना- धन प्राप्त होना
आकाश में बादल देखना- जल्दी तरक्की होना
घोड़े से गिरना- व्यापार में हानि होना
आंधी-तूफान देखना- यात्रा में कष्ट होना
दर्पण में चेहरा देखना- किसी स्त्री से प्रेम बढऩा
sapno dream ka matalab aur fal hindi me
ऊंचाई से गिरना- परेशानी आना
बारिश होते देखना- घर में अनाज की कमी
सिर के कटे बाल देखना- कर्ज से छुटकारा
बर्फ देखना- मौसमी बीमारी होना
स्वयं को बीमार देखना- जीवन में कष्ट
बाल बिखरे हुए देखना- धन की हानि
बिस्तर देखना- धनलाभ और दीर्घायु होना
बादाम खाना- धन की प्राप्ति
अंडे खाना- पुत्र प्राप्ति
स्वयं के सफेद बाल देखना- आयु बढ़ेगी
sapno dream ka matalab aur fal hindi me
पहाड़ पर चढऩा- उन्नति मिलेगी
फूल देखना- प्रेमी से मिलन
प्यास लगना- लोभ बढऩा
पान खाना- सुंदर स्त्री की प्राप्ति
पानी में डूबना- अच्छा कार्य करना
स्वयं को हंसते हुए देखना- किसी से विवाद होना
स्वयं को रोते हुए देखना- प्रसन्नता प्राप्त होना
sapno dream ka matalab aur fal hindi me
Updated on:
08 Aug 2018 05:52 pm
Published on:
08 Aug 2018 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
