14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan 2018: श्रावण मास में नहीं करना चाहिए नॉनवेज व शराब का सेवन, वैज्ञानिक सच्‍चाई जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Shravan Month 2018 : 28 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन या श्रावण मास, नॉनवेज से परहेज करने की दी जाती है सलाह

2 min read
Google source verification
Sawan

Sawan 2018: श्रावस मास में नहीं करना चाहिए नॉनवेज व शराब का सेवन, वैज्ञानिक सच्‍चाई जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

नोएडा। सावन या श्रावण मास 28 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। हिंदू मान्‍यताओं के अनुसार, सावन माह भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वोत्‍तम है। नोएडा के सेक्‍टर-44 में रहने वाले पंडित रामप्रेवश तिवारी का कहना है क‍ि इस माह में भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल मिलता है। साथ ही मान्‍यताओं के अनुसार श्रावण मास में कई तामसिक वस्‍तुओं जैसे प्‍याज, नॉनवेज या मदिरा आदि का सेवन मना होता है। इनका वैज्ञानिक कारण भी होता है।

यह भी पढ़ें:Sawan 2018: श्रावण मास में तांबे के लोटे में दूध डालकर नहीं करना चाहिए भगवान भोलेनाथ का अभिषेक, जानिए क्‍या है वजह

इनको खाने से घेर सकती हैं बीमारियां

श्रावण मास में मांस-मच्‍छी खाने से मना किया जाता है। माना जाता है क‍ि श्रावण मास में इनको खाने से पाप लगता है। वहीं, इसका वैज्ञानिक कारण भी बताए जाते हैं। नोएडा निवासी सीनियर फिजीशियन डॉ. एनके शर्मा का कहना है क‍ि सावन के महीने में नॉनवेज से परहेज करना चाहिए। दरअसल, यह बारिश का मौसम होता है। इसमें काफी कीड़े-मकोड़े होते हैं। कई जानवर इनकाे खाते हैं, जिससे ये उनके शरीर में पहुंच जाते हैं। अगर इनका कोई इंसान सेवन करता है तो उसको भी बीमारियां घेर सकती हैं। इस वजह से डॉक्‍टर भी सावन में इनके सेवन को मना करते हैं।

यह भी पढ़ें:Sawan 2018: श्रावण में करेंगे ये 5 उपाय तो साल भर रहेंगे मालामाल

गर्भवती मादा को खाना माना जाता है पाप

इसके अलावा माना जाता है क‍ि बारिश के मौसम जानवरों के प्रजनन का समय होता है। हिंदू धर्म में गर्भवती मादा की हत्‍या को पाप माना जाता है। वहीं, डॉक्‍टरों के अनुसार, किसी गर्भवती मादा को खाने से इंसान में हार्मोनल समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं। इस वजह से भी सावन में नॉनवेज खाने को मना किया जाता है।

यह भी पढ़ें: सावन में इस तरह करेंगे शिव पूजन तो सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

शराब पीने से हो सकते हैं बीमार

नॉनवेज के अलावा इस मौसम में शराब पीने को भी मना किया जाता है। वैसे तो शराब पीने से पूरे साल मना किया जाता है लेकिन श्रावण मास में इसकी सख्‍त मनाही होती है। दरअसल, बारिश के मौसम में तापमान का काफी उतार-चढ़ाव होता है। साथ ही इस मौसम में उमस भी काफी होती है। डॉक्‍टर के मुताबिक, शराब के सेवन से शरीर का तापमान काफी बढ़ जाता है। बारिश में यह स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर डालती है। ऐसे मौसम में शराब पीने से डाईजेशन, दिल की बीमारियों, शरीर में दर्द या बुखार जैसी बीमारियाें का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:सावन की तारीख को लेकर न हो भ्रमित, इस दिन से शुरु हो रहा श्रावण का महीना