
Seema Haider Sachin
Seema Haider Sachin: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अक्सर अपने वीडियो और बयानों के जरिए चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसे में वो एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इसकी वजह उनका पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर (Gulam Haider) है। सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने उन्हें 3 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। सिर्फ इतना ही नहीं, गुलाम ने सचिन को 3 करोड़ और वकील एपी सिंह को भी 5 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुलाम हैदर ने कथित तौर पर अपने बच्चों को वापस पाने के लिए एक भारतीय वकील अली मोमिन को रखा है। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन से को एक महीने की मोहलत दी है और कहा कि एक महीने के माफी मांगकर जुर्माना जमा करें, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
इससे पहले न्यूज एजेंसी PTI ने इस बात की पुष्टि की थी कि पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी से गुलाम हैदर ने अपने चार बच्चों की कस्टडी पाने में मदद के लिए संपर्क किया था। बर्नी ने न्यूज एजेंसी को बताया था कि उचित प्रक्रिया के बाद वकील अली मोमिन को काम पर रखा गया है और भारत में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी भेज दी गई है।
नोएडा की ताजा खबरें: Noida News in Hindi
सीमा हैदर एक पाकिस्तानी नागरिक हैं और उनके चार बच्चे हैं। मई 2023 में वह नोएडा के सचिन मीना के साथ अवैध तरीके से भारत आई थीं। इसके बाद से वह अपने चारों बच्चों के साथ सचिन के घर रहती हैं। दरअसल, सीमा और सचिन PUBG गेम के जरिए मिले थे, जहां उन्हें एक दूसरे से प्यार हुआ।
Published on:
05 Mar 2024 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
