scriptहनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने वाली दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार | Seven arrested, including two women who snatched money in honeytrap | Patrika News

हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने वाली दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार

locationनोएडाPublished: Jan 15, 2021 10:45:46 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

पुलिस ने बंधक बनाए गए युवक को भी सकुशल बरामद किया
पकड़े गए सभी लाेगाें से नाेएडा पुलिस कर रही है पूछताछ

noida_2.jpg

पकड़े गए आराेपी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा ( noida news ) कोतवाली फेज-टू पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर रूपये ऐंठने वाली दो महिलाओं काे गिरफ्तार किया है। इनके पांच साथी भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर बंधक बनाकर रखे गए ककराला गाँव के निवासी नसरत पुत्र अली हसन को सकुशल बरामद कर लिया। पीड़ित का मोबाइल फोन, इनोवा कार और घटना में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन व पीड़ित से वसूले गये 20 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें

जानिए बॉडी में कैसे काम करेगी कोरोना वैक्सीन, वैक्सीन में है कोविड-19 वायरस

गिरफ्तार महिला ने अपना नाम रोशन पत्नी वकील, शबनम पत्नी सफीक बताए हैं। दाेनाें पर पुलिस ने हनीट्रैप मे फंसाकर रूपये ऐंठने के चार्ज लगाए हैं। पुलिस ने इस अपराध में इनकी मदद करने वाले रोशन पति वकील साथ मतीन, राशिद इमरान, असरफ को भी गिरफ्तार किया गया है। एडीसीपी नोएडा सेन्ट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि ककराला गाँव के रहने वाले मोहम्मद ने थाना फेस-टू पर शिकायत दर्ज कराय थी कि 14 जनवरी को उसके भाई नसरत के मोबाइल पर किसी का फोन आया था और उसे एफएनजी रोड पर बुलाया था और उसके बात वह घर नहीं लौटा। रात को हमारे पास फोन आया कि मेरे भाई नसरत को मुरादनगर गाजियाबाद में कुछ लोगों ने बंधक बना रखा है और उसके साथ मारपीट हो रही है। किसी महिला के साथ बलात्कार के झूठे मामले व विडियो को बताकर दो लाख रुपये की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें

शिवालिक की पहाड़ियों में यूपी पुलिस की शीशम तस्करों से मुठभेड़ एक पुलिसकर्मी भी घायल

एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए मुरादनगर गाजियाबाद पहुँचकर नसरत पुत्र अली हसन को सकुशल बरामद कर पीड़ित का मोबाइल फोन, गाड़ी टोयटा इनोवा और घटना में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन व पीड़ित वसूले गये 20 हजार रुपये बरामद कर लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो