31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर एनकाउंटर: सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले- सपा ने दिया गैंगस्टर को संरक्षण, योगी सरकार कर रही कार्रवाई, देखें वीडियो-

Highlights - Noida पहुंचे मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला - SP बताए गैंगस्टर को टिकट किसने दिया - कहा- गैंगस्टर को संरक्षण देने वाले अब जप रहे प्रदेश में जंगलराज की माला

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jul 06, 2020

Siddharth nath Singh

Siddharth nath Singh

नोएडा. उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के कानपुर एनकाउंटर को ( Kanpur Encounter ) लेकर राजनीतिक पारा उफान पर है। मिशन वृक्षारोपण अभियान-2020 ( plantation campaign ) की शुरुआत करने नोएडा आए प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ( Cabinet Minister Siddharth Nath Singh ) ने कहा कि योगी सरकार गैंगस्टर विकास दुबे ( Vikas Dube ) के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, उसे बचा नहीं रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने गैंगस्टर को संरक्षण दिया, अब वही प्रदेश में जंगलराज होने की माला जप रहे हैं। समाजवादी पार्टी को बताना चाहिए कि किसने गैंगस्टर को टिकट दिया।

यह भी पढ़ें- कानपुर एनकाउंटरः बहनोई बोले, हत्या कर दूंगा विकास दूबे की

पौधारोपण के बाद सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कानपुर में हुए पुलिस हत्याकांड के बाबत कहा कि पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। यूपी पुलिस राज्य के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। योगी सरकार गैंगस्टर पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन, विपक्ष इस मामले में राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी की राजनीतिक पार्टियां योगी सरकार के सुशासन को जंगलराज बता रही हैं। जबकि सरकार गैंगस्टर पर कार्रवाई कर रही है, उसे संरक्षण नहीं दे रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला और कहा कि उसने गैंगस्टर विकास दुबे को संरक्षण दिया और हम कार्रवाई कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी को बताना चाहिए कि गैंगस्टर को टिकट किसने दिया।

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकार गुंडों और माफिया के खिलाफ हमेशा से ही सख्त रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुर्सी संभालने के साथ ही साफ कर दिया था कि गुंडे, माफिया या तो सुधर जाएं या प्रदेश छोड़ दें। विकास दुबे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस शीघ्र ही उसे पकड़ लेगी।