27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन में IAS सुहास एलवाई, कोविड-19 से जंग के लिए बनवा रहे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कंट्रोल रूम

Highlights - कंट्रोल रूम में तैनात होंगे विशेषज्ञ चिकित्सक और विभागों के अधिकारी- कोरोना मरीजों की मदद के लिए सुविधाओं से लैस 14 रैपिड रिस्पांस टीम तैनात- डीएम बोले- तय समय पर श्रमिकों को बिना कटौती वेतन दें

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Apr 03, 2020

dm-suhas-ly.jpg

नोएडा. तेजतर्रार आईएएस सुहास एलवाई गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी का पदभार संभालते एक्शन में आ गए हैं। नोएडा में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सुहास एलवाई एक के बाद एक बड़े कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कंट्रोल रूम बनवाया है, जो शुक्रवार से काम करना शुरू कर देगा। डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि अब तक जिले के जिन हाउसिंग सोसायटी और गांवों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन सभी आवासीय परिसरों में एक-एक डॉक्टर को नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- गैर राज्य से आए लोगों काे क्वारेंटाइन नहीं कराने पर एसएसपी ने थाना प्रभारी काे किया सस्पेंड

जिला प्रशासन की रणनीति साझा करने के लिए डीएम सुहास और सीएमओ डॉ. एपी चतुर्वेदी ने सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी- अपनी रणनीति पेश की। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में एक अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है, जो 48 घंटे के अंदर काम करना शुरू कर देगा। इस नियंत्रण कक्ष में विशेषज्ञ चिकित्सकों और विभागों के अधिकारियों की भी नियुक्ति की जाएगी, जो कॉलर को सारी जानकारियां और सूचनाएं दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में अलग-अलग चल रहे कॉल सेंटरों के सापेक्ष यह एकीकृत नियंत्रण कक्ष होगा, जिससे लोगों को किसी तरह की भ्रांति नहीं होगी और सटीक जानकारी मिल सकेगी।

14 रैपिड रिस्पांस टीम में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पुलिसकर्मी शामिल

सुहास एलवाई ने बताया कि अब तक जिले के जिन हाउसिंग सोसायटी और गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन सभी आवासीय परिसरों में एक-एक डॉक्टर को नियुक्त किया गया है। वहां यह डॉक्टर स्वास्थ्य सुविधाएं और जरूरतों पर नजर रखेंगे। वहां किसी भी तरह की कोई नई परेशानी होने पर तत्काल जिला प्रशासन और सरकार को अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना से संबंधित कोई भी सूचना बीमारी लक्षणों के मिलने पर तत्काल रिस्पांस करने के लिए 14 रैपिड रिस्पांस टीम में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। प्रत्येक टीम के पास अलग-अलग एंबुलेंस रहेंगी। जैसे ही सूचना मिलेगी उस इलाके की निकटवर्ती टीम तत्काल पहुंच जाएगी।

सात अप्रैल तक श्रमिकों के वेतन का भुगतान बिना किसी कटौती के करें

डीएम ने बताया कि जनपद में 8 लाख मजदूर तबके के लोग रहते हैं। यहां 4500 फैक्ट्रियों में 6 लाख श्रमिक काम करते हैं। उन्हें समय से वेतन हर हाल में मिले। उन्होंने बताया कि उद्यमियों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि वे सात अप्रैल तक श्रमिकों के वेतन का भुगतान बिना किसी कटौती के करें। डीएम सुहास ने बताया कि गौतबुद्धनगर के श्रम विभाग में रजिस्टर्ड 11,853 मजदूरों को एक-एक हजार रुपये उनके खाते में भेजा गया है। इस धनराशि से वे अपनी दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी और लोगों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है, जो जरूरतमंद हैं। उनमें ऑटो रिक्शा चालक और मजदूर वर्ग के लोग शामिल हैं। उन्हें भी धनराशि मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में 1076 कामगार महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में रजिस्टर्ड हैं। इन लोगों के बैंक अकाउंट में भी 1000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी के हापुड़ में मिला थाईलैंड का रहने वाला पहला कोरोना पॉजिटिव, Tabligi Jamat कनेक्शन