
अगर आप नोएडावासी हैं, कहीं आने जाने के लिए अपनी व्हीकल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल नोएडा की सड़कों पर चलने वाले वाहनों की स्पीड जांचने की तैयारी की जा रही है। यदि आपने तय स्पीड से ओवर स्पीड वाहन चलाया तो आपको इसका हर्जाना देना होगा। दरअसल अब नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Trffic Police) आपके वाहन की स्पीड की जांच करेगी। इसके लिए कई जगह स्पीड रडार लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं वाहनों पर नजर रखने के लिए इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के तहत सीसीटीवी (CCTV) समेत चार तरह के कैमरे भी इंस्टाल किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप ओवर स्पीड वाहन चला रहे हैं तो चालान आपके घर पहुंच जाएगा।
इतना देना होगा जुर्माना
आपको बता दें कि वाहन स्पीड लिमिट को तोड़ने पर जुर्माना लगाया गया है। जिसके मुताबिक स्पीड रडार की मदद से 2 हजार रुपये का चालान वाहन चालक के घर पहुंच जाएगा। नोएडा के एसपी ट्रैफिक गणेश पी साहा ने बताया कि स्पीड रडार को उन जगहों पर लगाया जाएगा, जहां कैमरा नहीं होगा।
कैसे काम करेगा स्पीड रडार
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि स्पीड रडार को सड़क पर रख दिया जाता है और जगह के हिसाब मशीन में स्पीड लिमिट सेट कर दी जाती है। क्योंकि ऐसा भी होता है कि शहर में कई सड़क पर स्पीड लिमिट अलग-अलग होती है। जैसे सेक्टर-18 और 60 को जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 60 किमी प्रति घंटा है और भारी वाहनों के लिए 40 किमी प्रति घंटा है। जबकि यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 100 है। कई बार मौसम के हिसाब से भी स्पीड लिमिट में बदलाव होता रहता है।
ये होंगे कैमरा
रेड लाइट वायलेशन कैमरा
रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (RLVD) कैमरा उन लोगों पर निगाह रखता है जो रेड लाइट जंप करते हैं। यह कैमरा ऐसे लोगों की इमेज कैप्चर करके वाहन के नंबर के आधार पर खुद ही चालान काट देता है।
नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा
यह नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरा होता है। नोएडा अथॉरिटी के अफसरों के मुताबिक शहर के करीब 693 पाइंट पर यह कैमरे लगाए जाएंगे। इस कैमरे की खासियत यह है कि यह खुद से वाहनों की नंबर प्लेट पढ़कर चालान काट देता है। इतना ही नहीं कमांड कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मी भी इस कैमरे की मदद से सड़क पर नज़र रख सकते हैं और रूल तोड़ने वाले का चालान काट सकते हैं।
सर्विलांस कैमरा
सर्विलांस (Surveillance) कैमरा खासतौर पर पुलिस की मदद के लिए लगाया जाएगा। शहर के करीब 354 पाइंट पर लगा यह कैमरा वाहनों पर चलने वाले लोगों के चेहरों पर फोकस करेगा। यह कैमरा बेहद नजदीक से इंसान के चेहरे को फोसक करता है। इस कैमरे से पुलिस बदमाशों को आसानी से पहचान और पकड़ सकेगी।
Published on:
17 Jun 2022 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
