
उत्तर प्रदेश सरकार स्कूलों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी करती है जिसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश की जानकारी दी जाती है।
Summer Vacation in Uttar Pradesh 2023: यूपी में समर वेकेशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। यूपी में स्कूली छात्रों के ग्रीष्मकालीन अवकाश की डेट आ गई है। गर्मी ने अपना रूप फिर दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में कुछ दिन पहले बारिश से मौसम सुहाना हो गया था लेकिन अब एक बार फिर गर्मी हो गई है।
दोपहर में तेज धूम की वजह से छात्रों को स्कूल जाने में समस्या हो रही है। ऐसे में छात्रों और उनके पैरेंट्स को बेसब्री से समर वेकेशन यानी ग्रीष्मकालीन अवकाश का इंतजार है। जानें यूपी के शहरों में कब से कब तक रहेंगी समर वेकेशन।
समर वेकेशन छुट्टियां 21 मई से 30 जून तक होंगी
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार स्कूलों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी करती है जिसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश की जानकारी दी जाती है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संचालित होने वाली स्कूलों में गर्मी की कुल 40 छुट्टियां होनी हैं। वार्षिक कैलेंडर के अनुसार यूपी के स्कूलों में समर वेकेशन छुट्टियां 21 मई से 30 जून तक होंगी।
यूपी सरकार का ये कैलेंडर सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों पर लागू होगा। लखनऊ, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, आगरा सहित सभी जनपदों में इसी कैलेंडर के अनुसार छुट्टियां होंगी।
Published on:
09 May 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
