31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Supreme Court ने यूपी सरकार से पूछा, Noida में कौन सा Quarantine Rule लागू है

Highlights: -delhi ncr में आवागमन को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई (supreme court) -कोर्ट ने नोएडा में लागू इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन नियम (noida quarantine centre) पर किया सवाल -मामले में बुधवार को होगी अगली सुनवाई (dm noida decision)  

2 min read
Google source verification
high_court_.jpg

file photo

नोएडा। कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के चलते यूपी-दिल्ली बॉर्डर (UP-Delhi border) सील हैं। वहीं इस बीच दिल्ली-एनसीआर (delhi ncr) में आवागमन को लेकर दाखिल की गई जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट (supreme court hearing) में शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश में नोएडा (Gautam budh nagar) जिलाधिकारी सुहास एल वाई (noida dm suhas ly) के उस आदेश की आलोचना की है जिसमें उन्होंने होम क्वारंटाइन (home quarantine) के बदले इंस्टिट्यूशन क्वारंटाइन (institutional quarantine) को अनिवार्य किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से नोएडा गाजियाबाद बॉर्डर सील और नोएडा में कौन सा क्वारंटाइन नियम है, इस पर जांच कर विस्तृत जानकारी पेश करने को कहा है।

यह भी पढ़ें : मेरठ में जन्मे Doctor ने America में किया कमाल, पहली बार Covid-19 मरीज का हुआ Lung Transplant

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोएडा में जो क्वारंटाइन नियम लागू हो रहा है, उसकी जांच यूपी सरकार करे। कोई भी आदेश राष्ट्रीय स्तर पर जारी गाइडलाइंस के विपरीत नहीं हो सकता। ऐसा होने पर अव्यवस्था और अराजक स्थिति पैदा होती है। मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि गृह सचिव ने हरियाण, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ बैठक की है। जिसके बाद दिल्ली-हरियाणा सरकार ने आवाजाही पर रोक हटा दी है। लेकिन, उत्तर प्रदेश कोरोना को लेकर चिंतित है। उत्तर प्रदेश सरकार सिर्फ आवश्यक सेवाओं की आवाजाही को अनुमति देना चाहती है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश दिल्ली में 32 हजार से अधिक कोरोना के केस हैं और एक हजार से अधिक मौत हो चुकी हैं। वहीं गाजियाबाद और नोएडा में अब तक 40 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली की आबादी की बात करें तो वह नोएडा और गाजियाबाद से चार गुना है, लेकिन संक्रमण की दर 40 गुना अधिक है। दिल्ली सरकार संक्रमित लोगों को होम क्वारंटाइन कर रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की रिश्तेदार से लूट, CM Yogi के गांव की पड़ोसी है महिला, लखनऊ तक पहुंचा मामला

इस पर कोर्ट ने पूछा कि क्या यूपी सरकार संक्रमितों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कर रही है। अगर मरीज असिम्प्टोमटिक है, तो क्या उसे भी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जा रहा है या उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। साथ ही नोएडा या गाजियाबाद से लगे दिल्ली के बॉर्डर को खोलने में क्या दिक्कत आ रही है। इसकी जांच यूपी सरकार करे और पूरी जानकारी पेश करे। इस पर यूपी सरकार के वकील ने कहा कि सरकार केंद्रीय गाइडलाइन का पालन कर रही है। मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी।