
उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच सेक्टर-168 स्थित पुलिस चौकी के पास डबल सर्विस रोड पर हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसका साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें कॉम्बिंग रही हैं। पकड़े गये बदमाश की पहचान विकास बाबा गिरोह के सक्रिय सदस्य विकास उर्फ काली के रुप में हुई है। मुठभेड़ में बाद उसे इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा और कारतूस और बाइक बरामद किया गया है।
पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ गोली लगने से घायल बदमाश विकास उर्फ काली को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल ले जाती पुलिस की टीम, ग्रेटर नोएडा में आटो चालक को गोली मारकर लूट करने के मामले में पिछले तीन साल से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश विकास उर्फ काली को मुठभेड़ में बाद आखिरकार पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार रात को पुलिस को सूचना मिली की एक्सप्रेस-वे कोतवाली क्षेत्र से होते हुए इनामी बदमाश ग्रेटर नोएडा की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने जाने वाला है।
एडीसीपी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी यतेंद्र कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान आठ बजे के करीब सेक्टर-168 स्थित पुलिस चौकी के पास डबल सर्विस रोड पर एक बाइक पर सवार होकर दो युवक निकले। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली विकास के पैर में लग गई और उसे दबोच लिया गया। विकास के फरार साथी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। विकास के खिलाफ बीटा दो कोतवाली और अलीगढ़ में एक-एक मुकदमा दर्ज है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इनामी बदमाश विकास डिलीवरी ब्वॉय है। विकास दिन में डिलीवरी और रात में लूट की घटना को अंजाम देता था। कुछ साल पहले आरोपित ने बीटा दो कोतवाली में ऑटो चालक को गोली मार दी थी और लूट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं से बदमाश पर इनाम घोषित है। गिरोह के सरगना सुमित उर्फ बाबा के साथ आरोपित पूर्व में जेल भी जा चुका है।
Published on:
04 Jan 2022 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
