
खौफनाक, इस शहर में अंधेरी रातों में, सुनसान सड़कों पर घूम रहे हैं नकाबपोश, जो गाड़ी को देखते ही कर देते हैं पल भर में…
नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पुलिस की लाख मुस्तैदी के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देने में लगे रहते हैं। जिले से अपराध के खात्मे के लिए एक ओर जहां पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों पुलिस के लिए नकाबपोश अपराधी सिरदर्द बने हुए हैं। जो कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ियों पर हमला कर रहे हैं और उनके पास की रकम को छिन कर फरार हो जा रहे हैं।
बीते कई दिनों से ग्रेटर नोएडा के अगल-अलग इलाकों से इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। जिसके बाद से पुलिस से इन बदमाशों को पकड़़ने के लिए सक्रिय हो हो गई है। दरअसल हाल ही में ग्रेटर नोएडा के कासना और सूरजपुर थाना क्षेत्र के पास से एक ओलाकैब को लेकर ड्राइवर जा रहा था, तभी अचानक सामने से कुछ नकाबपोश रात के अंधेरे में बीच सड़क पर उसे रुकवाते है और अचानक लाठी और डंडो से कार पर हमला बोल देते है। चालक कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाश कैब चालक को धमकी देकर वहां से भाग गए। हैरानी के बात ये है कि किसी को नहीं पता ये कौन हैं और कहां से आते हैं।
इस तरह का कोई ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले ग्रेटर नोएडा के ही कासना थाना क्षेत्र का है जहां बीटा-2 इलाके के सीएनजी पंप पर कैब चालक सीएनजी डलवाने के लिए पहुंचा। वह सीएनजी डलवाता उससे पहले ही वहां कुछ नकाबपोश पहुंच गए और कैब चालक का नाम पूछ कर ओला कैबको तोड़ना शुरू कर दिया। इसी तरह इससे पहले भी एक मामला सामने आया था वो भी कासना का ही था, जब ओला कैब चालक से गाड़ी रुकवाकर उसे तोड़ना शुरू कर दिया। एक के बाद एक इन घटनाओं से कैब ड्राइवरों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस के लिए इन नकाबपोश अपराधियों को पकड़ना अब चैलेंज बना हुआ है।
कैब ड्राइवरों के साथ हो रही इस तरह घटना पर ग्रेटर नोएडा सीओ निशांक शर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात सूरजपुर थाना क्षेत्र के हाईट सोसइटी के पास आशमोहम्मद नामक ओला कैब का ड्राइवर कही जा रहा था। तभी दूसरी गाड़ी में कुछ नकाबपोश कैब को रुकवाते है और ड्राइवर से ओला कैब पूछकर गाड़ी को तोड़ना शुरू कर देते है। इस मामले की जांच की जा रही है साथ ही पहले के मामलों को भी संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इन अपराधियों को पकड़ पाती है।
Published on:
29 Sept 2018 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
