
IMD New Prediction on Rain
लखनऊ मंडल सहित कई जिलों में मौसम का मिजाज नरम-गरम है। हालांकि, एक बार फिर से हवा की दिशा बदल रही है, जिससे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। इसके साथ ही, अधिकतम तापमान में भी वृद्धि की संभावना है।
दो दिनो में बारिश के आसार
अगले दो दिनों में छिटपुट बारिश पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक पहुंचेगी. मौसम की गतिविधियों में गरज के साथ बिजली चमकना और तेज - तेज हवाएँ शामिल होंगी। दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 13 से 14 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है।
16 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम
15 फरवरी को मौसम की स्थिति में सुधार होगा। लेकिन, व्यापक निकासी की उम्मीद 16 फरवरी को ही की जा सकती है । अगले दिनों में बारिश और पर्याप्त मात्रा में धूप का प्रभाव ठंडा रहेगा, जिससे दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी।
ट्रफ चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव
IMD ने आज जरी पूर्वानुमान में कहा कि देश के मध्य भाग पर एक ट्रफ,चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव दिखाई दे रहा है जिसके कारण अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश हो सकती है।
बे मौसम बारिश और ओले
शुष्क और तेज हवाओं के चलते कोहरा गायब हो गया है तापमान बढ़ने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अब अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के चलते महाराष्ट्र मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश , तेलंगाना और गंगिया पश्चिम बंगाल में बारिश होगी एक दो स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं।
Published on:
12 Feb 2024 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
