
नोएडा. इस बार दिवाली पर सोने और चांदी की कीमत में कोई खास बढ़त देखने को नहीं मिली। दिवाली गुजर जाने के बाद भी सोने और चांदी की कीमत में स्थिरता बरकरार है। नोएडा में गुरुवार को 101 रुपए की बढ़त के साथ 24 कैरेट सोने की कीमत 39,335 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट सोने के लिए अक्टूबर 2019 में सबसे अधिक सोने की कीमत 39,609 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि अक्टूबर 2019 को 24 कैरेट सोने की कीमत 38,042 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ सबसे कम रही। वहीं, 263 रुपए की बढ़त के साथ एक किलो चांदी की कीमत 46,381 रुपए प्रति किलो रही।
अगर बात सितंबर 2019 के महीने की करे तो नोएडा में सितंबर माह में 24 कैरेट सोने के लिए 40,449 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जोकि बीते माह में सोने की सर्वोत्तम कीमत थी। वहीं, पिछले महीने में सबसे कम सोने की कीमत 38,394 रुपये रही थी। गौरतलब है कि 1 सितंबर 2019 को सोने का भाव 39,616 रुपये प्रति 10 ग्राम था। महीने के अंत में सोने की कीमत 38,818 रुपये थी।
अगर बात अगस्त महीने की करें तो अगस्त 2019 के महीने में नोएडा में 24 कैरेट सोने ने सबसे ऊंचा स्तर छूआ था। अगस्त में 24 कैरेट सोने की कीमत 40,189 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि अगस्त में 24 कैरेट सोने की कीमत 35,550 रुपये थी। आपको बता दे कि 1 अगस्त 2019 को सोने का मूल्य 35,827 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, अगस्त महीने के अंत में सोने की कीमत 39,666 रुपये थी।
एक हफ्ते के दौरान ऐसी रही सोने की कीमत
30 अक्टूबर 2019 24 कैरेट सोने की कीमत 36 रुपए की गिरावट के साथ 39,198 रुपए प्रति 10 ग्राम रही
30 अक्टूबर 2019 24 कैरेट सोने की कीमत 368 रुपए की गिरावट के साथ 39,234 रुपए प्रति 10 ग्राम रही
29 अक्टूबर 2019 24 कैरेट सोने की कीमत 682 रुपए की बढ़त के साथ 39,602 रुपए प्रति 10 ग्राम रही
28 अक्टूबर 2019 24 कैरेट सोने की कीमत 691 रुपए की बढ़त के साथ 39,601 रुपए प्रति 10 ग्राम रही
27 अक्टूबर 2019 24 कैरेट सोने की कीमत 5 रुपए की कमी के साथ 39,595 रुपए प्रति 10 ग्राम रही
26 अक्टूबर 2019 24 कैरेट सोने की कीमत 271 रुपए की पढ़त के साथ 39,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रही
25 अक्टूबर 2019 24 कैरेट सोने की कीमत -4 रुपए की कमी के साथ 39,329 रुपए प्रति 10 ग्राम रही
Published on:
31 Oct 2019 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
