
Toll tax increase : आज आधी रात से बढ़ जाएगा टोल टैक्स, जानें किस हाईवे पर कितनी बढ़ोतरी।
Toll tax increase : आज आधी रात से नेशनल हाईवे (National Highway) पर सफर करना काफी महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स की दरों में 10 से लेकर 65 प्रतिशत की वृद्धि की। नई दरें आज आधी रात यानी 12 बजे के बाद सेे लागू हो जाएंगी। उत्तर प्रदेश के साथ ही हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली से जुड़े अधिकतर नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में कम से कम 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। तो कुछ कमर्शियल वाहनों को 65 फीसदी अधिक चुकाने होंगे। हालांकि अभी नोएडा-आगरा और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ मेरठ-हरिद्वार हाईवे पर टोल टैक्स नहीं बढ़ेगा। इन हाईवे पर जुलाई से सितंबर के बीच टोल की दरें बढ़ाई जाती हैं। आइये जानते हैं किस नेशनल हाइवे पर कितना टोल बढ़ाया गया है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
एनएचएआई के अनुुसार, आज आधी रात से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स लगना शुरू हो जाएगा। यहां कार चालकों को मेरठ से डासना (गाजियाबाद) तक 70 रुपए और सराय काले खां दिल्ली तक 155 रुपए टोल टैक्स चुकाना होगा। फिलहाल दिल्ली के सराय काले खां से डासना के बीच कोई टोल नहीं वसूला जाएगा। इसी तरह सराय काले खां से रसूलपुर सिकरोड तक 100 रुपए और मेरठ तक 155 रुपए चुकाने होंगे।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे
नई दरोंं के मुताबिक, गाजियाबाद में डासना से दुहाई के बीच अब 10 की जगह अब 15 रुपए टोल चुकाना होगा। दुहाई से मवींकला (बागपत) तक 50 की बजाए 55 रुपए, दुहाई से पलवल के छज्जूनगर तक 180 रुपए और डासना से छज्जूनगर तक 165 रुपए का टोल लगेगा। बागपत के मवीकलां से दुहाई तक 55 रुपए और डासना तक 70 रुपए का टोल टैक्स लगेगा।
हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे
बिजनौर के नगीना से काशीपुर (उत्तराखंड) तक कार चालकों को अब 75 के स्थान पर 80 रुपए चुकाने होंगे। हल्के माल वाहक वाहनों को नगीना से काशीपुर तक 130 रुपए, बस-ट्रक को 270 रुपए टोल देना होगा।
सहारनपुर-अंबाला हाईवे
सहारनपुर-अंबाला हाईवे पर कार चालकों को 220 की जगह 295 रुपए देने होंगे। मालवाहकों को 740 की जगह 814 रुपए टोल देना होगा।
कानपुर हाईवे
कानपुर हाईवे के नवाबगंज टोल प्लाजा पर अब कार चालकों को एक तरफ से 90 रुपए, छोटे कमर्शियल वाहनों को 140 रुपए, बस-ट्रक को 295 रुपए टोल भरना होगा।
अयोध्या हाईवे
अयोध्या हाईवे के अहमदपुर टोल प्लाजा पर कार चालकों को 110 रुपए, छोटे कमर्शियल वाहनों को एक तरफ से 175 रुपए देने होंगे।
Published on:
31 Mar 2022 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
