3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board 10th, 12th Result 2019: यहां पढ़े 10वीं और 12वीं के परिणाम से जुड़ी सभी जानकारी एक साथ

यूपी बोर्ड परिणाम 2019 ( UP Board Exam Result ) यूपी बोर्ड 10 वीं परिणाम 2019 ( 10th Board Exam Result) यूपी बोर्ड 12 वीं परिणाम 2019 ( 12th Board Exam Result)

2 min read
Google source verification
students

UP Board 10th, 12th Result 2019: यहां पढ़े 10वीं और 12वीं के परिणाम से जुड़ी सभी जानकारी एक साथ

नोएडा. यूपी बोर्ड ने शनिवार को दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी। यूपी बोर्ड के दसवीं कक्षा का रिजल्ट 80.07% स्टूडेंट्स रहा। 10वी में इस बार कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं, 12वीं में 80.07% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, बागपत की तनु तोमर ने 97.80 फीसदी अंकों के साथ 12वीं में टॉप किया है। यूपी बोर्ड (UP Board) के 10वीं और 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप SMS से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट SMS से चेक करने के लिए अपने फोन के मैसेज बॉक्स में UP12 टाइप करें। इसके साथ ही बिना स्पेस दिए अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इसे 56263 पर भेज दें। इसके कुछ ही देर में आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

यह भी पढ़ेंः महिलाओं पर लगा एक शख्स को गोलियों से छलनी करने का आरोप, पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

10वीं में टॉप 10 में 21 स्टूडेंट्स
हाईस्कूल की टॉप-10 की लिस्ट में विभिन्न जिलों के 21 छात्र-छात्राओं ने स्थान हासिल किया है, जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं। कास बात ये है कि पिछले साल की तुलना में हाई स्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई है, जबकि इंटरमीडिएट में 2.37 की कमी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ेंः गठबंधन ने उड़ाई नींद, भाजपा के दिग्गज प्रत्याशी बोले इनकी एकजुता के आगे जीतना है मुश्किल

ये हैं 10वीं के टॉपर
1. गौतम रघुवंशी- 583/600- 97.17% (कानपुर)
2. शिवम- 582/600- 97.00% (बाराबंकी)
3. तनुजा विश्वकर्मा- 581/600- 96.83% (बाराबंकी)
4. अपूर्वा वैश्य- 577/600- 96.17% (बांदा)
4. शुभांगी- 577/600- 96.17% (बाराबंकी)
5.शिखा सिंह- 572/600- 95.33% (उन्नाव)
5. निखिल चौरसिया- 572/600- 95.33% (श्रावस्ती)
6.हर्षित सिंह- 570/600- 95.00% (मऊ)
6.ईशा यादव- 570/600- 95.00% (मऊ)
7.गोपाल मौर्या- 569/600- 94.83% (संत कबीर नगर)
8. अनुराग सिंह- 568/600- 94.67% (कानपुर)
8. श्रद्धा सचान- 568/600- 94.67% (कानपुर)
8. गौरा कमार- 568/600- 94.67% (कन्नौज)
9. प्रियांशु गुप्ता- 567/600- 94.50% (कानपुर)
9. दिव्यानी सिंह- 567/600- 94.50% (कानपुर)
9. जैनब- 567/600- 94.50% (इटावा)
10. सुनिधि वसुंधरा- 566/600- 94.33% (रायबरेली)
10. हर्ष खत्री- 566/600- 94.33% (कानपुर)
10. अक्षय कुमार- 566/600- 94.33% (प्रयागराज)
10. प्रज्ञा देवी- 566/600- 94.33% (फतेहपुर)
10. साक्षी जयसवाल- 566/600- 94.33% (अयोध्या)

यह भी पढ़ेंः अपने गांव में मतदान केन्द्र बनवाने पर ग्राम प्रधान अनीस को पुलिस वालों ने घेरकर जानवरों की तरह पीटा

हाई स्कूल के टॉप 10 में 10वें नंबर पर 5 विद्यार्थी
अगर बात दसवीं कक्षा के परिणाम की कीजाए तो 10वीं कक्षा में 94.33 फीसद नंबर के साथ सबसे ज्यादा पांच छात्र संयुक्त रूप से 10वें पायदान पर हैं। हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप 10 की सूची में 9 लड़के और 12 लड़कियों ने जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें- 48 फीसदी मत लेकर जिस सीट से भाजपा ने दर्ज की थी जीत, गठबंधन ने वहां का भी बिगड़ दिया खेल, बढ़ी टेंशन

इतनी बड़ी संख्या में टीचर्स ने चेक कीं कॉपियां
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यूपी बोर्ड के 79,064 शिक्षकों को 10वीं कक्षा और 45,732 शिक्षकों को 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए लगाया गया था।