
नोएडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वी और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल मतलब रविवार को आएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब यूपी बाेर्ड का रिजल्ट अप्रैल में आ रहा हो। पिछले साल रिजल्ट जून में आया था। इतना ही नहीं इस बार टॉपर्स की कॉपियां भी सार्वजनिक की जाएंगी। क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्रांशु कुमार का कहना है कि ऐसा यूपी बोर्ड के रिजल्ट में पारदर्शिता लाने के लिए किया जा रहा है।
ऑनलाइन होंगी टॉपर्स की कॉपियां
इस साल टॉप-10 पर रहने वाले स्टूडेंट्स की कॉपियां ऑनलाइन देखी जा सकेंगी। उनके अनुसार रिजल्ट जारी होने के करीब 10 दिन बाद यूपी बोर्ड की साइट पर ही कॉपियां दिख जाएंगी। इससे अन्य छात्र भी इससे अपने उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। बोर्ड ने कॉपियां अपलोड करने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
स्कैनिंग के बाद अपलोड की जाएंगी कॉपियां
क्षेत्रीय सचिव के अनुसार, रिजल्ट आने के बाद अगले तीन दिन तक मेरठ समेत बाकी रीजनल बोर्ड ऑफिस बंद रहेंगे। इसके बाद सभी जोन से टाॅपर्स की कॉपियां मंगाई जाएंगी। इनकी स्कैनिंग करने के बाद ही इन्हें साइट पर अपलोड किया जाएगा।
यहां देख सकते हैं रिजल्ट
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी होगा। रविवार को 12वीं का परिणाम दोपहर 12.30 बजे और 10वीं कक्षा का परिणाम दोपहर 1.30 बजे जारी किया जाएगा। इन्हें यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in व upmspresults.up.nic.in पर चेक किया जा सकता है। इसके अलावा आप इस लिंक http://results.patrika.com/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
सफलता प्रतिशत में गिरावट के आसार
वहीं, इस बार जिस तरह से सख्ती के बीच परीक्षाएं हुई हैं, उससे माना जा रहा है कि परीक्षा परिणाम गिर सकता है। यूपी बोर्ड मेरठ के क्षेत्रीय अधिकारी राणा सहस्त्रांषु का कहना है कि हाईस्कूल और इंटर दोनों के सफलता प्रतिशत में बड़ी गिरावट होने के आसार हैं। इस बार की यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा सिर्फ इम्तिहान के लिए ही नहीं बल्कि परीक्षा परिणाम के लिए भी याद की जाएगी।
Published on:
28 Apr 2018 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
