22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं बार Noida आ रहे हैं मुख्‍यमंत्री योगी, 19 घंटे तक रहेंगे जिले में

Highlights Police Commissioner ऑफिस और कई प्रोजेक्‍टों का करेंगे शिलान्‍यास महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ सलारपुर के हेलीपैड पर उतरेगा हेलीकॉप्‍टर Greater Noida स्थित गौतम बुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय में करेंगे रात्रि विश्राम

2 min read
Google source verification
yogi.png

Yogi

नोएडा। मुख्‍यमंत्रियों को मनहूस माने जाने वाले नोएडा (Noida) से यह ठप्‍पा हट चुका है। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) 1 मार्च (March) यानी रविवार (Sunday) शाम को नोएडा (Noida) पहुंचेंगे। यहां वह पुलिस कमिश्‍नर ऑफिस और 2821 करोड़ रुपये के प्रोजेक्‍टों का शिलान्‍यास व लोकार्पण करेंगे।

मनहूस माना जाता था नोएडा

रविवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सीएम बनने के बाद 10वीं बार नोएडा आएंगे। उनसे पहले जिस मुख्‍यमंत्री ने भी नोएडा की धरती पर कदम रखा था, उनकी कुर्सी चली गई थी। इसके बाद माना जाने लगा था कि नोएडा की धरती मुख्यिमंत्रियों के मनहूस है। इस कारण ही पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपनी सरकार में नोएडा आने से परहेज किया था। योगी आदित्‍यनाथ ने मुख्‍यमंत्री बनने के बाद इस मिथक को तोड़ा था। अब तक वह नौ बार नोएडा आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें:Noida: 35 करोड़ रुपये से बना है पुलिस कमिश्नर ऑफिस, आज सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

पार्टी पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का हेलीकॉप्‍टर रविवार शाम को 4.20 पर महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ सलारपुर के हेलीपैड पर उतरेगा। इसेक बाद वह सड़क मार्ग से सेक्‍टर-108 स्थित पुलिस कमिश्‍नर ऑफिस जांएगे। शाम को 6.30 बजे मुख्‍यमंत्री ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय जाएंगे। वहां वह गणमान्‍य लोगों व पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। गौतम बुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय में ही वह रात्रि विश्राम करेंगे।

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहुंच रहे हैं शामली, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

सोमवार को हिंडन एयरपोर्ट से होंगे लखनऊ के लिए रवाना

सोमवार सुबह 10.15 बजे वह गौतम बुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय के हेलीपैड से नेशनल बॉटेनिकल गार्डेन के लिए उड़ान भरेंगे। वहां वह बॉटेनिकल गार्डन मल्‍टीलेवल कार पार्किंग का उद्घज्ञटन करेंगे। साथ ही वह नोएडा प्राधिकरण की कई परियोजनाओं का लोकर्पण व शिला न्‍यास करेंगे। फिर 11.40 बजे वह बॉटेनिकल गार्डन के पास बने हेलीपैड से हिंडन एयरपोर्ट के लिए उउ़ाने भरेंगे। दोपहर 12.10 पर वह हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। मुख्‍यमंत्री गौतम बुद्ध नगर जिले में करीब 19 घंटे तक रहेंगे। वहीं, मुख्‍यमंत्री के दौरे को देखते हुए सोमवार शाम 4 बजे तक ड्रोन पर रेाक लगाई गई है। सुरक्षा को देखते हुए 1 मार्च से 2 मार्च तक जनपद में निजी ड्रोन संचालकों को ड्रोन नहीं उड़ाने की हिदायत दी गई है।