22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Monsoon: सावन में ज्येष्ठ मास जैसी तपिश, बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर सिस्टम, अगले 72 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP Monsoon: सावन मास में चिलचिलाती धूप में हर किसी को बेहाल कर दिया है। लेकिन मंगलवार को मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम एक्टिव होने के कारण 25, 26 और 27 जुलाई को यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
UP Monsoon

सांकेतिक फोटो जेनरेट AI

UP Monsoon: यूपी में बीते तीन दिनों से तराई क्षेत्र और दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश होने के बाद मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। बीते दो दिनों से पूर्वी यूपी में बादलों की आवाजाही तो लगी रही। लेकिन कुछ स्थानों पर सिर्फ मामूली बूंदाबांदी हुई। सोमवार और मंगलवार को एक बार चिल्लाती धूप निकलने से भीषण गर्मी ने हर किसी को बेहाल कर दिया है। सावन मास में जेठ जैसी तपिस होने के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। लेकिन मंगलवार की शाम आईएमडी ने राहत भरी खबर दी है।

UP Monsoon: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों की झमाझम बारिश के बाद एक बार फिर मानसून की गति थमती नजर आ रही है। राज्य के तराई और दक्षिणी इलाकों में बीते तीन दिनों के दौरान बारिश ने राहत तो दी। लेकिन अब मौसम फिर से सुस्त हो गया है। पूर्वांचल में बादल जरूर मंडराते रहे। परंतु अधिकांश जगहों पर महज हल्की फुहारें ही गिर सकीं। आमजन अब भी अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
राज्य के अधिकतर जिलों में उमस और गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार से लेकर अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेशभर में तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है। लोगों को इक्का-दुक्का स्थानों पर होने वाली बूंदाबांदी से ही काम चलाना पड़ेगा।

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल प्रदेश में कोई सक्रिय मौसमी प्रणाली मौजूद नहीं है। जिसके चलते भारी बारिश की संभावना बहुत कम है। मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दाब क्षेत्र बनने के संकेत मिल रहे हैं। इसके असर से एक बार फिर से मानसून उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो सकता है। अच्छी बारिश की उम्मीद जगेगी।

इन जिलों में 25, 26, 27, बहुत भारी बारिश की संभावना

गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन,
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, , मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं एवं आसपास के इलाकों में।