22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा ऐलान, ‘2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी नहीं, ये होंगे प्रधानमंत्री का चेहरा’, देखें वीडियो

भाजपा समर्थक नेता की तरफ से प्रधानमंत्री के चेहरे के लिए नरेंद्र मोदी के नाम पर ऐतराज जाहिर किया गया है और इससे जुड़े होर्डिंग्स भी लगा दिए गए थे।

2 min read
Google source verification
demo

बड़ा ऐलान, ‘2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी नहीं, ये होंगे प्रधानमंत्री का चेहरा’, देखें वीडियो

नोएडा। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जहां एक तरफ कांग्रेस में खुशी का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2019 लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रजर्शन करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच अब चर्चा का विषय यह भी बना हुआ है कि इन पांच राज्योंं के चुनाव परिणाम कहीं भाजपा के लिए कोई संकेत तो नहीं।

यह भी पढ़ें : चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार, अब इन्हें प्रधानमंत्री बनाने की उठी मांग

कारण, कांग्रेसी नेता लगातार इस तरह के बयान भी दे रहे हैं कि भाजपा की मोदी लहर का पतन होना शुरू हो गया है और 2019 में कांग्रेस ही केंद्र में सरकार बनाएगी। इसके अलावा जहां कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी पीएम का चेहरा हैं तो वहीं भाजपा फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : लेट कर प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचा ये पुजारी तो चुनावों में हार के बाद पीएम मोदी ने कहा...

हालांकि इस सबके बीच अब भाजपा समर्थक नेता की तरफ से प्रधानमंत्री के चेहरे के लिए नरेंद्र मोदी के नाम पर ऐतराज जाहिर किया गया है और इससे जुड़े होर्डिंग्स भी लखनऊ में लगा दिए गए थे। जिसके बाद होर्डिंग लगाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार भी किया है। अब यहां सवाल यह था कि अगर वह नरेंद्र मोदी को नहीं तो किसे प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : महिला डॉक्टर ने सेना के जवान के साथ किया कुछ ऐसा, सीएम योगी तक पहुंचा मामला

इसके बारे में नोएडा के रहने वाले और उक्त दल उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने भाजपा की ओर से नए पीएम चेहरे की मांग की। इस वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अमित जानी ने कहा कि जनवरी तक भाजपा को राममंदिर और जनसंख्या नियंत्रण के लिए संसद में कानून बनाने का अल्टीमेटम दिया गया है। यदि इस पर काम नहीं किया गया तो 10 फरवरी को रमाबाई अम्बेडकर मैदान लखनऊ में 5 लाख हिन्दुओं के साथ धर्म संसद होगी। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी का बहिष्कार तथा योगी का समर्थन किया जाएगा और योगी आदित्यनाथ को ही प्रधानमंत्री बनाने की मांग की जाएगी।

अमित जानी ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे के बाद हिन्दू सम्राट का रिक्त स्थान खाली ही था, अब जिसको योगी जी ने भर दिया है। अब "योगी नहीं तो वोट नहीं" का नारा देकर जुमेलबाज मोदी सरकार का बहिष्कार करके २०१९ में नोटा का समर्थन किया जाएगा।