
गोंडा में तेज हवाओं के साथ बारिश फोटो सोर्स पत्रिका
UP Rains: मानसून की द्रोणी पूर्वी मध्य प्रदेश होते हुए दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। मौसम विभाग ने सोमवार को ताजा अपडेट जारी कर अगले तीन दिनों तक पूरब से लेकर पश्चिम तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। सोमवार को यूपी के कई जिलों में बारिश रिकार्ड की गई।
UP Rains: यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। मध्य प्रदेश के रास्ते मानसून की द्रोणी उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। मौसम विभाग ने यूपी के अलग-अलग जिलों में अगले तीन दिनों तक बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लेकिन 29 से 31 जुलाई तक पूरे राज्य में मानसूनी बरसात सक्रिय हो जाएगी। खासकर 28 तारीख को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव क्षेत्र) विकसित हुआ है। जो अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसी सिस्टम की वजह से 28 से 31 जुलाई के बीच राज्य में मानसून की रफ्तार तेज हो जाने की संभावना है। दक्षिण और पश्चिमी हिस्सों में इसका असर खासतौर पर देखने को मिल रहा है। जहां बिजली चमकने, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की स्थिति बन रही है।
मौसम विभाग के अनुसार 28 जुलाई को से 29 जुलाई को जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर,आगरा, विजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।
आईएमडी के अनुसार 29 और 30 जुलाई को आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं संलग्न इलाकों में।
Updated on:
28 Jul 2025 06:30 pm
Published on:
28 Jul 2025 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
