2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: 12 साल बाद हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर सिंह बावरिया, एसटीएफ के सामने उगले कई राज

पांच मई को मुठभेड़ के दौरान फरार होने के बाद अमर सिंह पर रखा था 25 हजार का इनाम वर्ष 2000 में सहारनपुर में निर्भय पाल शर्मा के घर में डकैती के बाद की थी हत्या एसटीएफ डीएसपी राज कुमार मिश्रा बोले, रमेश बावरिया और काले प्रधान गैंग का सक्रिय सदस्य रह चुका है बदमाश

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jun 09, 2019

noida

Video: 12 साल बाद हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर सिंह बावरिया, एसटीएफ के सामने उगले कई राज

नाेएडा. समूचे उत्तर प्रदेश की पुलिस जिस बदमाश को पिछले 12 साल से बड़ी सरगर्मी से तलाश रही थी आखिरकार उसे यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ नोएडा यूनिट ने थाना फेज-दो क्षेत्र से बावरिया गिरोह के शातिर बदमाश अमर सिंह की गिरफ्तारी के बाद बताया कि उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार, अमर सिंह बावरिया बीती पांच मई को मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। उस दौरान एसटीएफ ने एक लाख रुपये के इनामी सूरज पुत्र करवा उर्फ राजेंद्र बावरिया को गिरफ्तार किया था। उसने यूपी के गोंडा जिले में गार्ड की हत्या कर 50 लाख रुपये की बैंक डकैती को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें- सांसद बनते ही सपा नेता आजम खान को अदालत का बड़ा झटका

एसटीएफ डीएसपी राज कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को पकड़ा गया बदमाश पूर्व में कुख्यात रमेश बावरिया और राजकिशोर उर्फ काले प्रधान गैंग का सक्रिय सदस्य रह चुका है। अमर सिंह बावरियां जालौन जिले में वर्ष 2007 में पड़ी डकैती में भी वांछित चल रहा था। उसकी तलाश पिछले 12 वर्षों से की जा रही थी। इस घटना में गिरोह ने एक रात में दो घरों में डकैती डालकर कई लोगों को घायल कर दिया था और कैश व गहनों के अलावा 12 बोर की एक बंदूक और 315 बोर की राइफल लूट ली थी।

यह भी पढ़ें- Sharda University के बाद AIHM में Fake Degree विवाद, प्रबंधकों को बंधक बना छात्रों ने सामूहिक आत्महत्या की दी धमकी

डीएसपी एसटीएफ के मुताबिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अमर सिंह बावरिया ने बताया कि वर्ष 2000 में रमेश बावरिया गैंग के साथ सहारनपुर में निर्भय पाल शर्मा के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उस वारदात में शर्मा की हत्या हो गई थी। इस केस में अमर सिंह जेल गया था। उन्होंने बताया कि पांच मई को थाना फेज-दो में मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी सूरज बावरिया को गिरफ्तार किया गया था। उस समय अमर सिंह बावरिया मौके से फरार होने में सफल हो गया था। उसके बाद ही उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रूट पर पांच घंटे का मेगा ब्लॉक, दो ट्रेनें रद्द

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..