26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather : जलवायु परिवर्तन के चलते बदला मौसम का ट्रेंड, जल्द दस्तक देगी कड़ाके की सर्दी

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली एनसीआर में इस बार समय से पहले कड़ाके की ठंड शुरू होगी। जल्द ही न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक पहुंच सकता है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Oct 13, 2022

up-weather-news-update-early-winter-prediction-in-uttar-pradesh.jpg

UP Weather Update : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में बीते कई वर्षों से सर्दियां देरी से शुरू हो रही हैं। लेकिन, जलवायु परिवर्तन के चलते इस बार मौसम का ट्रेंड बदल सकता है। क्योंकि अक्टूबर में हुई जबरदस्त बारिश ने सर्दी का माहौल बना दिया है। बारिश के कारण जहां गुलाबी ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है। वहीं रात को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और दिन में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक गिरने की संभावना व्यक्त की है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार सर्दियों की शुरुआत जल्द होगी।

स्काईमेट वेदर की मानें तो दिल्ली के साथ वेस्ट यूपी में 26 अक्टूबर तक मौसम ठंडा बना रहेगा। सुबह-शाम गुलाबी ठंड का अहसास होगा तो दोपहर भी खुशनुमा बनी रहेगी। 25 अक्टूबर तक न्यूनतम तापमान 19 डिग्री पहुंचने का अनुमान है। जबकि महीने के अंत तक पारा 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि गुरुवार से मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा। अक्टूबर के अब बारिश के कोई आसार नहीं हैं। बता दें कि अक्टूबर में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में औसतन 500 से 700 फीसदी तक अधिक बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े - आज करवा चौथ पर ऐसा रहेगा मौसम का हाल, मेरठ में इस समय निकलेगा चांद

पहाड़ों के बाद मैदानी इलाकों में शुरू होगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक अक्टूबर में अब हुई बारिश पोस्ट मानसून की बारिश थी। उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में जहां अक्टूबर में जबरदस्त बारिश हुई है, वहीं, उत्तराखंड में जमकर बर्फबारी भी हुई है। पहाड़ अभी से ही बर्फ से ढक गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर जल्द ही कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी, जिसके बाद कुछ दिनों में ही मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े - यूपी में इस बार हर घर दीवाली का आयोजन, ढाई से तीन करोड़ दीए जलाने का लक्ष्य

बच्चों और बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान

चिकित्सकों का कहना है कि गुलाबी ठंड का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में बच्चों के साथ बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। सुबह और शाम के समय बच्चों और बुजुर्गों को बाहर नहीं जाने दें, अगर जाना भी है तो गर्म कपड़े पहनाकर ही भेजें। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।