
Badpura Police Station
नोएडा। यदि आपका मोबाइल, आधार कार्ड, बैग, पैन कार्ड या जरूरी दस्तावेज कहीं खो जाएं तो उसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आपको थानों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल पर ही मिनटों में दस्तावेजों की गुमशुदगी दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर यूपी पुलिस के इस एेप को डाउनलोड कर उसमें रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद आप गुमशुदा चीज की रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट दर्ज होते ही तुरंत उसकी कॉपी आपकी ईमेल आईडी पर आ जाएगी। इसकी डिजिटल या प्रिंट आउट काॅपी लेकर अाप इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
एेसे दर्ज करें मिनटों में अपनी गुमशुदगी
पुलिस के इस ऐप का नाम upp lost report app है। गूगल प्लेस्टोर से इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड होने के बाद इसमें मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखकर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। उसके बाद आप अपनी किसी भी गुमशुदा चीज की रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं। अपनी खोई चीज की जानकारी सबमिट करते ही तुरंत उसकी सूचना लखनऊ में बने यूपी पुलिस के सर्वर पर पहुंचती है। इसके कुछ ही क्षणों में ऑटोमेटिक डिजिटल साइन रिपोर्ट पंजीकृत होकर आपकी ईमेल आईडी पर पहुंच जाएगी।
थाने जाने की जरूरत नहीं
गौतमबुद्धनगर के एसएसपी लव कुमार ने बताया कि यह ऐप यूपी पुलिस ने तैयार किया है, लेकिन आम लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। इसकी वजह से छोटी- छोटी चीजों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए भी लोग थाने-चौकी के चक्कर काटते रहते हैं। एेसे में आप भी लोगों को इसकी जानकारी दे सकते हैं। आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास एड्राॅयड फोन हैं। बस इसी फोन पर गूगल स्टोर से एेप डाउनलोड कर उस पर रजिस्ट्रेशन के बाद आप आसानी से इस पर अपने दस्तावेजों की गुमशुदगी दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गुमशुदगी की यह रिपोर्ट केवल सूचना देने के लिए होती है। इस पर कानूनी कार्रवाई अपेक्षित नहीं होती। यदि किसी के साथ चोरी-छिनैती या अन्य आपराधिक घटना हो जाए तो उसे पुलिस स्टेशन जाकर ही अपनी रिपोर्ट दर्ज करवानी चाहिए।
Published on:
29 Nov 2017 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
