
UPTET Paper Leak Case : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) का पेपर लीक केस में पेपर छापने की डील करने वाले आरोपी अनूप राय और संजय उपाध्याय के साथ बलराम उर्फ बबलू के खिलाफ यूपी पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। हालांकि अभी पुलिस दो आरोपियों के आरोप पत्र तैयार नहीं कर सकी है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ जांच जारी है। बता दें कि नवंबर 2021 में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से ठीक पहले का पेपर लीक हाे गया था। इसके बाद सूरजपुर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
नोएडा एसटीएफ की टीम ने जांच बाद केस में कार्रवाई करते हुए प्रिंटिंग प्रेस के मालिक अनूप राय प्रसाद को दिल्ली से 30 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि पेपर छापने का ठेका देने वाले शिक्षा विभाग के अफसर संजय उपाध्याय को 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। अनूप राय और संजय उपाध्याय के बीच नोएडा स्थित एक होटल में पेपर छापने को लेकर डील की गई थी, जिसकी वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद यूपीटीईटी का पेपर लीक किया गया था।
बबलू के पास मिले थे महत्वपूर्ण दस्तावेज
पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ ने बलराम उर्फ बबलू निवासी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार किया था, जिसके पास से एसटीएफ को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए थे। सूरजपुर पुलिस ने अब इस मामले में अनूप राय और संजय उपाध्याय के साथ बबलू के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बताया जा रहा है कि अन्य शेष आरोपियों के खिलाफ भी आरोप पत्र तय तैयार किए जा रहे हैं।
गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई जल्द
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होगी। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा इलामारन जी का कहना है कि फिलहाल तीन मुख्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है।
Published on:
04 Mar 2022 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
