
नोएडा। पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के सपने को साकार करते हुए चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो इंडिया ने अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर ग्रेटर नोएडा में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की मंगलवार को शुरुआत की। इस यूनिट से प्रत्येक माह 10 लाख मोबाइल फोन तैयार होंगे। इसके लिए कंपनी ने यहां 125 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 2200 लोगों को रोजगार देगी।
मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट के शुभारंभ के अवसर पर चीन के एंबेसडर ली यू चेंग, प्रधिकरण के चेयरमैन रमा रमन, सीईओ ग्रेटर नोएडा दीपक अग्रवाल, डीएम एनपी सिंह और वीवो मोबाइल के सीईओ एलेक्स फेंग मौजूद रहे। इस यूनिट को 30 हजार वर्ग मीटर में बनाया गया है, जिसमें रिसर्च एंड डेवलेपमेंट लैब, टेस्टिंग, डिजाइन, असेंबली लाइन, क्वॉलिटी कंट्रोल लैब और वेयर हाउस की सुविधाएं हैं। कंपनी के सीईओ एलेक्स फेंग ने कहा कि भारतीय स्मार्ट फोन बाजार में अपार संभावनाएं हैं।
एलेक्स फेंग ने बताया कि भारत में मैन्यूफैक्चरिंग शुरू होने से आयात की निर्भरता कम हो जाएगी। आने वाले समय में कारोबार का और विस्तार करेंगे। अगले एक साल में 200 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है। साथ कंपनी 200 आउटलेट भी खोलेगी। चीन के राजदूत ले यू चेंग के मुताबिक दोनों देशों ने बेहतर आर्थिक रिश्तों की शुरुआत करने का ब्लूप्रिंट तैयार किया है। ये नए अध्याय की शुरुआत है। अगले कुछ सालों में विकास को रफ्तार देने के लिए कई नई योजनाएं आने वाली हैं। चीन के निवेशकों का भारत के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में यहां निवेश बढ़ेगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
