26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चक्रवाती तूफान ने मचाई भारी तबाही, दीवार ढहने से कीर्तन कर रहीं महिलाओं समेत 10 बच्चे मलबे में दबे, आज भी चलेंगी तेज हवाएं

नोएडा में चक्रवाती तूफान के बीच 100 की रफ्तार से चली हवाओं ने भारी तबाही मचाई है। तूफान के कारण चोटपुर कॉलोनी में मंदिर की प्रस्तावित जमीन पर खड़ी दीवार अचानक उस समय भरभरा कर ढह गई, जब महिलाएं कीर्तन कर रही थीं। इस हादसे में 6 महिलाएं और 3 बच्चों समेत 10 लोग घायल हुए हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

May 31, 2022

wall-collapsed-in-cyclonic-storm-rain-10-women-and-children-injured.jpg

चक्रवाती तूफान ने मचाई भारी तबाही, दीवार ढहने से कीर्तन कर रहीं महिलाओं समेत 10 बच्चे मलबे में दबे।

चक्रवाती तूफान और 100 की रफ्तार से चली हवाओं से नोएडा में जमकर तबाही मचाई है। इस चक्रवाती तूफान के कारण सेक्टर-63 थाना क्षेत्र स्थित चोटपुर कॉलोनी में मंदिर की प्रस्तावित जमीन पर खड़ी दीवार ढह गई, जिसकी चपेट में आने से 6 महिलाएं और 3 बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की सहायता से सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाला और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। इसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है।

डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र में चोटपुर कॉलोनी में एक प्लॉट पर मंदिर प्रस्तावित है। सोमवार शाम को वहां पर कुछ महिलाएं, बच्चे और अन्य लोग कीर्तन कर रहे थे। अचानक शाम को आए आंधी-तूफान और बारिश के कारण दीवार ढह गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीवार चार इंच की थी, जो तेज हवा के दबाव नहीं झेल पाई और भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में चोटपुर कॉलोनी निवासी महिला रीना, संगीता, आकांक्षा, लीलावती, सीमा, बेबी, नीरज और बच्चे गोलू, स्नेहा, हरमन कुमार दीवार के मलबे में दब गए। दीवार के गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान में किसान समेत दो की मौत, पश्चिम यूपी में मचाई तबाही

सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा इलाज

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की सहायता से सभी लोगों को बाहर निकाला और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। मीडिया सेल के मुताबिक दीवार के मलबे में दबी लीलावती की हालत गंभीर है और उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि हादसे में 9 घायलों का इलाज नोएडा के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें- आंधी-तूफान ने हर तरफ मचाई भीषण तबाही, सैकड़ों पेड़ गिरने से लगा ट्रैफिक जाम

अभी लू की संभावना नहीं

भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी है कि अगले एक सप्ताह तक झुलसाने वाली गर्मी नहीं पड़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश होगी। इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि बीच-बीच में तेज हवाएं चलेंगी।