दरअसल, बुधवार सुबह 11 बजे से बादलों ने आसमान पर डेरा जमा लिया था और काफी देर तक बदलो गड़गड़ाहट के साथ बिजली कड़ती रही फिर झमाझम बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ उसने लोगों को गर्मी से राहत दी और ठंड का अहसास दिलाया। लेकिन जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं डीएनडी फ्लाईओवर के लूप में बारिश का पानी भरने से कई वाहन बंद हो गए। महामाया फ्लाईओवर से ओखला बैराज के बीच भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। मयूर विहार नोएडा एंट्री गेट रोड पर भी लोगों को जलभराव के कारण परेशानी उठानी पड़ी। इसके अलावा सेक्टर 28 में सड़कों पर जलभराव के साथ-साथ सीवर भी ओवरफ्लो करने लगे।
उधर, मौसम विज्ञानी का कहना है कि एक ट्रफ रेखा उत्तर -पश्चिमी राजस्थान होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे इलाकों में बना हुआ है। इसके प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है। उनका कहना है कि एक सप्ताह तक बूंदाबांदी और बारिश का सिलसिला बना रहेगा, 16 जुलाई के बाद तेज बारिश होने का अनुमान है।