
आजकल भागदोड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं होता कि वह अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ख्याल रख सके। पहले जहां अच्छे खान पान के चलते लोग 60 की उम्र में भी स्वस्थ रहते थे। वहीं अब कम उम्र में ही कब कौन सी बीमारी लग जाए कहा नहीं जा सकता है। जीवनशैली में आए इस बदलाव के चलते अब जीवन की पहले से सुरक्षा करना जरूरी हो गया है। क्योंकि अचानक बीमार पड़ने से कब कितना खर्चा करना पड़ जाए कुछ नहीं कह सकते। इसलिए जरूरी है कि आप भी एक अच्छी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) का कवर लेकर परिवार को सुरक्षा दें। अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं होगा तो हो सकता है कि बीमारी होने पर इजाल में सारी जमा पूंजी लग जाए। इसलिए हो सके तो कम उम्र में ही हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance Policy In Young Age) जरूर कराएं। इसके कई फायदे हैं।
कुछ लोग सोचते हैं कि अभी क्या जरूरत है, जब 40 साल के हो जाएंगे, तब हेल्थ इंश्योरेंस करा लेंगे। जबकि हेल्थ इंश्योरेंस के विशेषज्ञों का कहना है कि हेल्थ इंश्योरेंस जॉब लगते ही करवा लेना चाहिए। क्योंकि कम उम्र में इंश्योरेंस कराना बेहद सस्ता पड़ता है। अगर आप युवावस्था में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदेंगे तो आपको कम प्रीमियम भरना होगा और ज्यादा कवरेज भी मिलेगा। यानी इसमें अधिक बीमारियां कवर हो सकेंगी। वहीं आप अगर अधिक उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदेंगे तो आपको प्रीमियम अधिक भरना पड़ेगा।
युवावस्था में हेल्थ इंश्योरेंस के कई फायदे
विशेषज्ञों का कहना है कि अक्सर देखा जाता है कि नौकरी के दौरान कंपनी की ओर से मिलने मेडिकल कवर काफी कम होता है। ऐसे में अगर कोई बीमारी हो जाए तो जेब से भी पैसा खर्च करना पड़ जाता है। इसलिए इस स्थिति से बचने के लिए नौकरी की शुरू होते ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर कराएं। यह आपकी मेडिकल इमरजेंसी के साथ प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन में भी मदद करेगा। बता दें कि हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां जोखिम की दर को कम रखने के उद्देश्य से बीमारियों अथवा भविष्य में होने वाली बीमारी के लिए एक्सक्लूजन लगा देती हैं। इससे आपको पूरे कवर का लाभ नहीं मिल पाता। अगर आप युवावस्था में ही हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं तो आपको फुल कवर मिलता है।
छमाही या वार्षिक हेल्थ चेकअप की भी सुविधा
आजकल लाइफ स्टाइल ऐसी हो गई है कि बिना किसी मेहनत के हर काम आसानी से हो जाता है या कह सकते हैं कि हम आधुनिक सुविधाओं के आदि हो चुके हैं। इसी वहज से कब कौन सी बीमारी हो जाए कहा नहीं जा सकता है। इसलिए विपरीत परिस्थिति आने से पहले एक हेल्थ इंश्योरेंस जरूर खरीदें। कई हेल्थ पॉलिसी में आपको छमाही या वार्षिक हेल्थ चेकअप की भी सुविधा मिलती है। इसलिए आप जितनी जल्दी हो सके एक हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लें और जीवन का आनंद उठाएं।
Published on:
03 Feb 2022 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
