
Murder in garden galleria mall noida : नोएडा के सेक्टर 38ए स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में लॉस्ट लेमन बार में देर रात पार्टी करने आए कुछ युवकों और रेस्टोरेंट्स के कर्मचारियों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद बार में मौजूद बाउंसरों ने एक युवक की जमकर पिटाई की, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने रेस्टोरेंट के सभी कर्मचारियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आठ लोगों की पहचान की है और वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
नोएडा के सेक्टर 38ए स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में देर रात जमकर बवाल हुआ। ये बवाल देर रात पार्टी करने आए कुछ युवकों और रेस्टोरेंट कर्मियों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ, देखते ही देखते मारपीट और खूनी संघर्ष में बदल गया। एडीसीपी नोएडा जोन रणविजय सिंह ने बताया कि गार्डन गैलेरिया मॉल में एक बार है, जिसका नाम लॉस्ट लेमन है। जहां सोमवार देर रात कुछ लोग पार्टी करने गए थे। लगभग 11 बजे के आसपास पार्टी कर रहे युवको और रेस्टोरेंट के स्टाफ के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर के झगड़ा हुआ और फिर मारपीट हुई।
बिहार का रहने वाला था युवक
इस मारपीट में बृजेश राय पुत्र श्रीकांत राय निवासी ग्राम हसनपुर जिला छपरा, बिहार की मौत हो गई है। वह इलेक्ट्रिक रिक्शा की बैटरी बनाने वाली जेएलएन नाम की कंपनी में काम करता था। गंभीर चोटें आने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी से हुई आठ आरोपियों की पहचान
रणविजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने मृतक बृजेश राय के शव का पंचायतनामा भर एफआईआर दर्ज की। झगड़ा करने वाले बार के सभी कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आठ लोगों की पहचान की है और अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।
Published on:
26 Apr 2022 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
