
MS Dhoni
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट में भविष्य को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि बीसीसीआई ने धोनी को अपनी सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है। ये धोनी के फैंस और उन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत बड़ा झटका है, जो धोनी की मैदान पर वापसी की दुआएं कर रहे हैं।
धोनी का अच्छा प्रदर्शन दिलाएगा टीम में वापसी- BCCI
गुरुवार को बीसीसीआई ने अक्टूबर-2019 से लेकर सितंबर 2020 तक के लिए अपने केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कि जिसमें धोनी के नाम शामिल नहीं किया गया। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि धोनी के भविष्य का इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से कोई लेना-देना नहीं है। बीसीसीआई के एक अधिकारी की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि धोनी का अच्छा प्रदर्शन ही उनकी टीम में दावेदारी को पेश करेगा।
कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में होना खेलने की गारंटी नहीं- बीसीसीआई
- अधिकारी ने कहा, "बात को सीधे तरीके से लीजिए। अनुबंध मिलना इस बात की गांरटी नहीं देता है कि आप देश के लिए खेल सकते हैं या नहीं। नियमित खिलाड़ियों को अनुबंध दिए जाते हैं और ईमानदारी से कहूं तो धोनी वनडे विश्व कप-2019 के बाद से नहीं खेले हैं इसलिए उनका नाम अनुबंध में नहीं है।"
- उन्होंने कहा, "अगर कोई इसे रास्ते बंद होने और चयनकर्ताओं से संकेत मिलने की तरह देखता है तो ऐसा नहीं है।" उन्होंने कहा, "अगर वह चाहें तो अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में वापस आ सकते हैं और इसमें टी-20 विश्व कप भी शामिल है। ईमानदारी से कहूं तो केंद्रीय अनुबंध का धोनी के भविष्य से कोई संबंध नहीं है।"
उन्होंने कहा, "पहले भी ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो बिना केंद्रीय अनुबंध के खेले हैं और आप भविष्य में भी ऐसा देखेंगे। चीजों को लेकर कयास लगाने से कुछ नहीं होता।"
आपको बता दें कि केंद्रीय अनुबंध की ए प्लस कैटेगरी में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह हैं। लेकिन पिछली बार ए कैटेगरी में रहे धोनी इस बार जगह नहीं बना पाए।
Published on:
17 Jan 2020 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
