
Illegal mining in the pasture located in Khadipur
Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के बिजौलियां खनन क्षेत्र के खड़ीपुर के मांगीलाल का झोपड़ा में स्थित चरागाह में अवैध खनन हो रहा है। माफिया यहां से रोजाना 15 ट्रक सैंड स्टोन निकाल रहे हैं। इससे खनिज विभाग के साथ सरकार को रॉयल्टी के साथ राजस्व का आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस संबन्ध में क्षेत्रवासियों ने खनिज अभियंता को भी शिकायत की है। लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोगों का कहना है कि माफिया ने चरागाह से बेशकीमती पत्थर निकाल सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाया। अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह से चरागाह भूमि में अवैध रूप से सैंड स्टोन निकाला जा रहा है। चरागाह में चल रहे अवैध खनन पर ब्लॉक क्षेत्र के एक पूर्व कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस चरागाह जमीन को लाखों रुपए में अवैध खनन कर्ताओं बेच दिया है। यहां पर मशीन लगाकर दिनरात अवैध खनन कर रहे हैं।
Published on:
08 Feb 2025 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
