4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar News: ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ ऐप से ग्रामीण यातायात में होगा सुधार : नीतीश

Bihar News: पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप से ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार होने के साथ ही जनता की भागीदारी से बुनियादी ढांचे के विकास में भी तेजी आएगी। कुमार ने गुरुवार को यहां एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ग्रामीण […]

3 min read
Google source verification

पटना

image

Pulakit Sharma

Dec 19, 2024

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार डीलक्स बसों को हरी झंडी दिखाते हुए।

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार डीलक्स बसों को हरी झंडी दिखाते हुए।

Bihar News: पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप से ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार होने के साथ ही जनता की भागीदारी से बुनियादी ढांचे के विकास में भी तेजी आएगी। कुमार ने गुरुवार को यहां एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ग्रामीण कार्य विभाग के तहत विकसित ‘हमारा बिहार हमारी सड़क‘ मोबाइल ऐप का लोकार्पण करने के बाद कहा कि इस अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि जनता की भागीदारी से बुनियादी ढांचे के विकास में भी तेजी आएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सड़कें मेंटेन रहें, इसका विशेष ख्याल रखें। जनता द्वारा जो शिकायतें प्राप्त होंगी, उसका त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान करने के लिये लगातार माॅनिटरिंग करते रहें। उल्लेखनीय है कि ‘हमारा बिहार हमारी सड़क‘ मोबाइल ऐप के माध्यम से आम लोग अब सड़कों की खराब स्थिति जैसे गड्ढे, क्षतिग्रस्त किनारे और अन्य समस्याओं की रिपोर्ट विभाग को कर सकेंगे। यह ऐप पूरे राज्य में उपलब्ध होगा और लोगों को आसानी से सड़क संबंधी समस्याओं को साझा करने का एक प्लेटफार्म प्रदान करेगा। ऐप पर किसी भी सड़क की खराब स्थिति का विवरण और उसकी तस्वीरें अपलोड की जा सकेंगी।

Bihar News: 65 हजार किमी ग्रामीण सड़कों की सूची प्रदान करेगा ऐप

Bihar News: मोबाइल ऐप विकसित करने का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की देखभाल और रखरखाव में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना है। यह ऐप राज्य के सभी प्रखंडों के अनुरक्षणाधीन 65,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की सूची प्रदान करेगा। उपयोगकर्ता अपने प्रखंड की सड़क का चयन कर सकते हैं और गड्ढों या अन्य समस्याओं की रिपोर्ट फोटो के साथ दे सकते हैं।‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ ऐप के माध्यम शिकायत दर्ज करने के बाद संबंधित अधिकारी के द्वारा उस समस्या को तय समय सीमा में हल किया जाएगा और समस्या समाधान की स्थिति को भी ऐप के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। एक बार समस्या हल हो जाने के बाद, संबंधित अधिकारी पुनः मरम्मत स्थल की तस्वीर अपलोड करेंगे। इससे ग्रामीण सड़कों के अनुरक्षण एवं रखरखाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।यह ऐप जनता और सरकार के बीच सीधे संवाद को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया गया है।

Bihar News: गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा ऐप

Bihar News: ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ ऐप अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा। इसे डाउनलोड कर नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं और बिहार की सड़कों को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ. एस. सिद्धार्थ, ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव भगवत राम, विभाग के अभियंता प्रमुख श्रीप्रकाश सहित विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Bihar News: नीतीश ने 43 डीलक्स बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को परिवहन विभाग की 43 डीलक्स बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुमार ने गुरुवार को यहां एक, अणे मार्ग से परिवहन विभाग की 43 डीलक्स बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इससे पहले डीलक्स बस का निरीक्षण किया और बस में दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि नयी डीलक्स बसों के परिचालन से राज्य के विभिन्न हिस्से में लोगों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। सस्ती, सुलभ, सुगम, सुरक्षित अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए इन 43 डीलक्स बसों का परिचालन राज्य के विभिन्न अंतरक्षेत्रीय मार्गों पर किया जाएगा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार सहित परिवहन विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।