
CM Mohan Yadav's helicopter made an emergency landing (image-source-patrika)
CM Mohan Yadav tweet- मध्यप्रदेश में कटनी में पुलिस महकमे में जबर्दस्त उथलपुथल मची है। जिले में CSP के पद पर तैनात रहीं ख्याति मिश्रा और उनके तहसीलदार पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा के बीच चल रही अनबन का खामियाजा दूसरे अधिकारियों को भी उठाना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले ख्याति मिश्रा का ट्रांसफर सतना कर दिया गया था और उन्होंने वहां जॉइन भी कर लिया। 31 मई को ख्याति मिश्रा अपना सामान लेने कटनी आईं, इसके बाद बवाल मच गया। उनके पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने SP अभिजीत रंजन, CSP प्रभात शुक्ला, कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह, महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। मामला सीएम डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में भी आ गया था जिसपर उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए आरोपी अधिकारियों को हटा दिया है।
CM मोहन यादव ने इस मामले में कटनी SP अभिजीत रंजन के व्यवहार को खेदनजक बताते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से जिले से हटाने के निर्देश दिए। सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में पोस्ट भी की। सीएम के निर्देश पर अभिजीत रंजन को कटनी से हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) पुलिस मुख्यालय भोपाल भेज दिया गया था।
कटनी भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन ने सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को मामले की शिकायत की। इसके बाद शर्मा ने मुख्यमंत्री को मामले की शिकायत की। अब सीएम ने मामले में दो अन्य अधिकारियों को भी हटाने की बात कही है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को ट्वीट करते हुए बताया कि कटनी के DSP AJK प्रभात कुमार शुक्ला एवं महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा को कटनी से हटाकर उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज के कार्यालय में पदस्थ किया गया है। दोनों अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी बात बताई।
कुछ दिन पहले जिला कटनी में हुए घटनाक्रम के फलस्वरूप मैंने दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जांच उपरांत DSP AJK कटनी श्री प्रभात कुमार शुक्ला एवं महिला थाना प्रभारी कटनी श्रीमती मंजू शर्मा को DGP ने उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज के कार्यालय में प्रशासनिक दृष्टि से संबद्ध किया है। उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचलन में है।
Published on:
09 Jun 2025 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
