
Pm Awas Yojana: एमसीबी में पीएम आवास योजना के तहत मकान निर्माण कराने में लापरवाही बरतने वाले छह आवास मित्रों को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं पंकज शर्मा ऑपरेटर का मार्च माह का वेतन आगामी आदेश रोका गया है। जानकारी के अनुसार जिले के जनपद पंचायत भरतपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नियुक्त आवास मित्रों की लापरवाही सामने आई है।
जिला पंचायत कार्यालय ने आवास मित्रों को आवंटित ग्राम पंचायतों में लापरवाही बरतने, प्रगति शून्य रहने, बैठकों में अनुपस्थित रहने और क्षेत्रीय दौरा नहीं करने के कारण सेवा से पृथक कर दिया गया है। जिसमें आवास मित्र सौरभ यादव, गणेश तिवारी, रवि प्रकाश, आकाश जायसवाल, रामप्रवेश शामिल हैं। जिनके खिलाफ आरोप है कि ये अपने आवंटित ग्राम पंचायतों में निर्धारित दायित्वों का पालन नहीं कर रहे थे।
जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के उद्देश्यों की प्राप्ति प्रभावित हो रही थी। साथ ही पंकज शर्मा ऑपरेटर (पीएमएवाईजी) जनपद पंचायत मनेद्रगढ़ द्वारा कार्य में अनुपस्थित रहने पर मार्च माह का आगामी आदेश तक वेतन रोका गया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही की जाती है तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
30 Mar 2025 11:45 am
Published on:
30 Mar 2025 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
