9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : थाने में से पुलिस की जीप को चुरा ले गया युवक, फिर दौड़े पुलिसकर्मी और मच गया हड़कंप

थाने में से एक युवक पुलिस की जीप को चुराकर ले गया। जिसके बाद पुलिस थाने में हड़कंप मच गया।

2 min read
Google source verification
nursing student

जयपुर। थाने में से एक युवक पुलिस की जीप को चुराकर ले गया। जिसके बाद पुलिस थाने में हड़कंप मच गया। यह घटना रविवार की है। केकड़ी थाने में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की ओर से घटना को अंजाम दिया गया। इससे पहले जब युवक ने थाने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों से पुलिसकर्मी बनने के बारे में पूछा। पुलिसकर्मियों ने उसे वहां से भगा दिया। कुछ समय बाद युवक वापस आया और फिर पुलिस की जीप लेकर भाग निकला।

यह भी पढ़ें :

अब जयपुर पुलिस ढूंढेंगी गधा और भेड़ें, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को मिली ये जिम्मेदारी

जब जीप के गायब होने की सूचना थाने में मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत अलार्म बजाया और जीप की खोजबीन के लिए इलाके में कई टीमें बना दीं। इसके बाद जीप सावर रोड पर ग्राम गुलगांव के पास मिली। पुलिस ने युवक को भी पकड़ लिया, जिसने जीप चुराई थी।

यह भी पढ़ें :

जयपुर में महिला के साथ गंदा काम, पहले पुलिस के पास गई, फिर अस्पताल आई पीड़िता तो मच गया हड़कंप…

पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक का नाम महेंद्र देवासी है। जो जोधपुर का निवासी है। उसने पिछले आठ महीनों से अपने परिवार से संपर्क नहीं किया था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज थी। जब पुलिस ने महेंद्र के परिजनों से संपर्क किया, तो उन्होंने उसकी मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। जिससे यह स्पष्ट हुआ कि युवक मानसिक संतुलन खो चुका है।

महेंद्र के परिजनों ने बताया कि वह अक्सर ऐसे ही अनियंत्रित व्यवहार करता है और उनके लिए यह नई बात नहीं है। युवक के मानसिक विकार के चलते उसे कई बार इलाज की आवश्यकता पड़ी है। लेकिन घर से भाग जाने के कारण उसकी स्थिति और बिगड़ गई। पुलिस ने महेंद्र को उसके परिजनों के हवाले कर दिया और उनकी देखरेख में भेजा।