29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Opinion : तालिबान पर ऊहापोह और महात्मा गांधी

Patrika Opinion : हिंसा से लहूलुहान अफगानिस्तान को लेकर दुविधाग्रस्त दुनिया को महात्मा गांधी रास्ता दिखा सकते हैं, जिन्होंने चौरी चौरा की घटना के बाद असहयोग आंदोलन इसलिए वापस ले लिया था कि आजादी के आंदोलन में हिंसा का रास्ता उन्हें मंजूर नहीं था।

2 min read
Google source verification
Patrika Opinion : तालिबान पर ऊहापोह और महात्मा गांधी

Patrika Opinion : तालिबान पर ऊहापोह और महात्मा गांधी

अपने सैद्धांतिक मूल्यों पर टिके रहना कई बार तात्कालिक फायदों को दूर कर देता है, पर अंतत: उसका दूरगामी असर होता ही है। दुनिया के इतिहास में ऐसे कई लाभ-हानियों का लेखा-जोखा मौजूद है। आधुनिक विश्व में अपने मूल्यों पर टिके रहने वाले नेताओं में महात्मा गांधी को हम सबसे ऊपर पाते हैं। अपने सिद्धांतों को सबसे ज्यादा तरजीह देने के कारण वह कई बार हारते दिखे, पर आखिरकार दुनिया ने उन्हें अनुकरणीय पाया। दरअसल, हिंसा से लहूलुहान अफगानिस्तान को लेकर दुविधाग्रस्त दुनिया को महात्मा गांधी रास्ता दिखा सकते हैं, जिन्होंने चौरी चौरा की घटना के बाद असहयोग आंदोलन इसलिए वापस ले लिया था कि आजादी के आंदोलन में हिंसा का रास्ता उन्हें मंजूर नहीं था। जबकि, उस समय के कई बड़े नेताओं का मानना था कि आंदोलन परवान पर है और इसे अंजाम तक जारी रहना चाहिए।

अफगानिस्तान से अमरीका को आखिरकार इसलिए भागना पड़ा क्योंकि उसकी लड़ाई वहां मानवीय मूल्यों को स्थापित करने की थी ही नहीं। अलकायदा को तहस-नहस करने के बाद तालिबान से समझौता करके उसने अफगानिस्तान को उसके हाल पर छोड़ दिया। 'अच्छे आतंकवादी' और 'बुरे आतंकवादी' जैसे कुतर्कों का सहारा लेकर अमरीका ने दुश्मनों से हाथ मिलाकर यह साबित किया कि जिन मानवीय मूल्यों और आदर्शों की पहरेदारी के नाम पर वह दुनिया में धौंस जमाता रहा है, दरअसल उसके लिए उनका कोई खास मतलब नहीं है। ऐसी सोच ही उसकी हार का कारण है। इसलिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यह कहना बिल्कुल सही है कि अमरीका को 'शून्य' हासिल हुआ।

Taliban News: बगराम एयरबेस को कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है चीन, भारत की बढ़ सकती है मुश्किलें

दरअसल, जिस चश्मे से अमरीका व यूरोप के देश अफगानिस्तान को देखते रहे हैं, वही गड़बड़ है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आगाह किया था कि आतंकवाद चाहे दुनिया में कहीं भी हो, उसके साथ एक जैसा सलूक करना होगा। अब तालिबान को लेकर दुनिया ऊहापोह में है।

पाकिस्तान, चीन और रूस जैसे कई देशों को उसके साथ संबंध रखने में फिलहाल कोई समस्या नहीं दिखती, अगर तालिबानी उनके लिए परेशानी खड़ी नहीं करते। लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि दुनियाभर में बंदूकों की 'जुबान' एक ही है। आज नहीं तो कल वह मानवता के खिलाफ ही चलेगी। यदि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी देश साफ कर दें कि जब तक अफगानिस्तान में डर का शासन रहेगा, तालिबान से कोई संबंध नहीं रखेंगे तो हो सकता है कोई सकारात्मक बदलाव आए। आज नहीं तो कल। गांधी की तरह, विपरीत परिस्थितियों में भी इस उम्मीद को बचाए रखने में ही दुनिया की भलाई है।