31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के तीसरे संस्करण में भाग लेंगे 10,000 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 18 से 30 जनवरी तक गुवाहाटी में होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Jul 27, 2019

Khelo India

नई दिल्ली। भारत के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका देने के लिए शुरू किया गया खेलो इंडिया यूथ गेम्स ( Khelo India Youth Games ) का तीसरा संस्करण 2020 में गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा। इन खेलों को आयोजन अगले साल 18 से 30 जनवरी तक किया जाएगा।

भारत के खेलमंत्री किरण रिजिजू ( Kiren Rijiju ) ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन 2020 में 18 से 30 जनवरी तक गुवाहाटी में किया जाएगा।"

यह भी पढ़ेंः

टोक्यो ओलम्पिकः मेडल्स बनाने के लिए जापान ने किया इलेक्ट्रानिक गैजेट्स को रीसाइकिल

ओलम्पिक में छाने के लिए 'तैयार' है भारत, सरकार ने की ये 'तैयारी'

रिजिजू ने लिखा, "इन खेलों में 10,000 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे। इसका आयोजन असम (मेजबान), भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की साझेदारी के साथ किया जाएगा।"

खेला इंडिया के पहले संस्करण का अयोजन 2018 में नई दिल्ली में किया गया था जबकि दूसरा संस्करण पिछले साल पुणे में आयोजित किया गया।