6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Asian Champions Trophy Hockey में 14 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान भिड़ंत, जानें कब किससे होंगे मुकाबले 

Asian Champions Trophy Hockey 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्‍यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। श्रीजेश के संन्‍यास के बाद अब कृष्ण बहादुर पाठक गोलकीपर की जिम्‍मेदारी संभालेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Hockey Team

Asian Champions Trophy Hockey 2024: हॉकी इंडिया ने आगामी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। यह टूर्नामेंट 8 से 17 सितंबर तक चीन के हुलुनबुइर में खेला जाएगा। मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह ही करेंगे, जिनकी अगुवाई में टीम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है। 18 सदस्यीय इस टीम के लिए मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश के संन्यास के बाद यह भारतीय टीम के लिए पहली प्रतियोगिता होगी। टीम में गोलकीपर के रूप में कृष्ण बहादुर पाठक और सूरज करकेरा को शामिल किया गया है।

भारतीय हॉकी टीम

गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक व सूरज करकेरा। डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, संजय व सुमित। मिडफील्डर: राज कुमार पाल, नीलकंठ शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह व मोहम्मद राहिल मौसीन। फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, उत्तम सिंह व गुरजोत सिंह।